About: http://data.cimple.eu/claim-review/98e3889f1ec03e849fb2dc0125c9b14f517b1535a6acfbf430fed028     Goto   Sponge   Distinct   Permalink

An Entity of Type : schema:ClaimReview, within Data Space : data.cimple.eu associated with source document(s)

AttributesValues
rdf:type
http://data.cimple...lizedReviewRating
schema:url
schema:text
  • Authors Claim मोहम्मद सिद्दीकी ने ढाका के दोहर उपजिला में जयपारा दुर्गा मंदिर पर हमला किया. Fact वीडियो करीब एक साल पुराना है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति हिंदू देवी देवताओं की प्रतिमा को तोड़ता और हिन्दुओं के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करता नजर आ रहा है. इस वीडियो को हाल का बताकर इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि मोहम्मद सिद्दीकी नाम के एक कट्टरपंथी ने बांग्लादेश के ढाका के दोहर उपजिला में जयपारा दुर्गा मंदिर पर हमला किया. हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो करीब एक साल पुराना है. यह घटना बांग्लादेश के दोहार उपजिला में घटी थी और भीड़ ने इस मामले में मोहम्मद सिद्दीकी नाम के युवक को पुलिस को सौंपा था. वायरल वीडियो करीब 34 सेकेंड का है, जिसमें एक युवक देवी देवता की प्रतिमा को किसी धारदार हथियार से तोड़ता नजर आ रहा है. इस दौरान युवक हिन्दू धर्म के लोगों को धमकी देता नजर आ रहा है. पोस्ट के कैप्शन में लिखा हुआ है “मोहम्मद सिद्दीकी नाम के एक कट्टरपंथी ने ढाका के दोहर उपजिला में जयपारा दुर्गा मंदिर पर हमला किया. मंदिर पर हमले के बाद मदरसा चरमपंथी ने सभी हिंदुओं को मारने की धमकी भी दी”. इस वीडियो के रिप्लाई सेक्शन में भी लोग इसे हालिया मानकर आरोपी को सजा देने की मांग कर रहे हैं. यह वीडियो हालिया दावे से फेसबुक पर भी वायरल है. Fact Check/Verification Newschecker ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया. इस दौरान हमें बांग्लादेशी यूट्यूबर असद नूर के यूट्यूब अकाउंट से 23 जून 2023 को अपलोड किया गया वीडियो मिला. इस वीडियो में वायरल वीडियो वाले दृश्य मौजूद थे. इसके अलावा, वीडियो में इस घटना के अलग-अलग दृश्य और स्थानीय तत्कालीन पुलिस अधिकारी का बयान भी मौजूद था. वीडियो में असद नूर ने घटना की जानकारी देते हुए बताया था कि 22 जून 2023 को बांग्लादेश के जयपारा दुर्गा मंदिर में एक मुस्लिम युवक ने रॉड से कई मूर्तियों को तोड़ा था. मूर्ति तोड़ने के बाद उसने हिंदू धर्म के खिलाफ गाली गलौज और अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया था. बाद में भीड़ ने उक्त मुस्लिम युवक को काबू कर पुलिस को सौंप दिया था. युवक की पहचान मोहम्मद सिद्दीकी के रूप में की गई थी. वीडियो में मौजूद दोहरा पुलिस स्टेशन के अधिकारी मोहम्मद मुस्तफा कमाल का बयान भी मौजूद था. उन्होंने मामले की जांच करने की बात कही थी. इसके अलावा, एक अन्य X अकाउंट से भी यह वीडियो 23 जून 2023 को अपलोड किया हुआ मिला. वीडियो के साथ मौजूद कैप्शन में इसे ढाका के दोहार उपजिला का ही बताया गया था. खोजने पर हमें इससे संबंधित न्यूज रिपोर्ट एक स्थानीय बांग्ला न्यूज आउटलेट की वेबसाइट भी मिली. रिपोर्ट में बताया गया था कि 22 जून 2023 की दोपहर 4:30 बजे के करीब सिद्दीकी नाम के एक युवक ने जयपारा स्थित एक दुर्गा मंदिर में तोड़फोड़ की थी. इस दौरान उसने दुर्गा प्रतिमा के साथ करीब छह अन्य मूर्तियों को भी तोड़ा था. बाद में स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया था. आरोपी की पहचान नूरपुर ग्राम के निवासी अब्दुर रहमान के पुत्र सिद्दीकी के रूप में की गई थी. हम न्यूज रिपोर्ट्स और साक्ष्यों के अभाव में यह पता नहीं लगा सके कि पुलिस ने आरोपी के ऊपर किन धाराओं में मुक़दमा दर्ज किया था और उसे क्या सजा दी गई थी. गौरतलब है कि हर साल की तरह इस बार भी बांग्लादेश में दुर्गा पूजा पर सुरक्षा संकट बना हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस वर्ष भी बांग्लादेश के खुलना जिले के कई पूजा पंडालों को 5 लाख रुपए नहीं देने पर दुर्गा पूजा नहीं मनाने देने की धमकी दी गई है. हालांकि, बांग्लादेश की अंतरमि सरकार के सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने पूजा पंडालों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा का वायदा किया है. Conclusion हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि वायरल वीडियो बांग्लादेश का ही है, लेकिन करीब एक साल पुराना है. Result: Missing Context Our Sources Video by Asad Noor’s YT account on 23rd June 2023 Video by Voice of Bangladeshi Hindus X account on 23rd June 2023 Article Published by Nyay Alo on 22nd June 2023 किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z
schema:mentions
schema:reviewRating
schema:author
schema:datePublished
schema:inLanguage
  • Hindi
schema:itemReviewed
Faceted Search & Find service v1.16.115 as of Oct 09 2023


Alternative Linked Data Documents: ODE     Content Formats:   [cxml] [csv]     RDF   [text] [turtle] [ld+json] [rdf+json] [rdf+xml]     ODATA   [atom+xml] [odata+json]     Microdata   [microdata+json] [html]    About   
This material is Open Knowledge   W3C Semantic Web Technology [RDF Data] Valid XHTML + RDFa
OpenLink Virtuoso version 07.20.3238 as of Jul 16 2024, on Linux (x86_64-pc-linux-musl), Single-Server Edition (126 GB total memory, 2 GB memory in use)
Data on this page belongs to its respective rights holders.
Virtuoso Faceted Browser Copyright © 2009-2025 OpenLink Software