(चेतावनी : कुछ दृश्य विचलित कर सकते हैं. दर्शक कृपया विवेक का इस्तेमाल करें)
बांग्लादेश में चल रही साम्प्रदायिक अशांति के बीच सोशल मीडिया पर एक विचलित करने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो को बांग्लादेश का बताते हुए कैप्शन में दावा किया गया है कि वहां हिंदुओं के खिलाफ हिंसा इस हद तक बढ़ गई है कि उन्हें जलाया जा रहा है.
हमें सच कैसे पता चला ?: हमने गूगल रिवर्स इमेज सर्च पर वायरल वीडियो के विजुअल्स से मिलते जुलते वीडियो खोजना शुरू किए. हमें एक चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर जलती हुई आग के पास खड़े एक व्यक्ति की फोटो मिली.
पोस्ट को 2018 में शेयर किया गया था और इसकी लोकेशन "चिमलोंग ओशन किंगडम" बताई गई थी.
हमने "चिमलोंग ओशन किंगडम" की खोज की और पाया कि यह एक एंटरटेनमेंट पार्क है. हमने पेज को स्क्रॉल किया और पाया कि वायरल वीडियो 2018 को अपलोड किया गया था.
वीडियो में एक आदमी को पहिया घुमाते हुए दिखाया गया है. पोस्ट पर आए कमेंट्स से पता चलता है कि ये हैलोवीन का एक वीडियो था.
एक कीवर्ड सर्च करने पर हमें सिंचेव पर 2020 में छपी न्यूज रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में बताया गया था कि वीडियो एंटरटेनमेंट पार्क में हैलोवीन समारोह का एक हिस्सा था और इसमें इंसान जलते नहीं दिख रहे.
निष्कर्ष : चीन में जलते हुए पुतलों के वीडियो को बांग्लादेश की सांप्रदायिक हिंसा से जोड़कर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)