schema:text
| - Last Updated on अगस्त 12, 2022 by Neelam Singh
सारांश
एक सोशल मीडिया पोस्ट द्वारा दावा किया जा रहा है कि ब्लड कैंसर का उपचार करने वाली दवा मिल गयी है। जब हमने इस पोस्ट का फैक्ट चेक किया तब पाया कि यह दावा अधिकतर गलत है।
दावा
फेसबुक पर एक पोस्ट के माध्यम से यह दावा किया गया है की ब्लड कैंसर की दवा, जो रक्त कैंसर को शुद्ध करती है, मिल गयी है और योशोदा हेमोटोलॉजी संस्थान, पुणे द्वारा मुफ्त में वितरित की जा रही है। इस पोस्ट को लगभग १८० बार आगे शेयर किया गया है।
तथ्य जांच
क्या है Imatinib Mesylate?
Imatinib Mesylate की खोज Nicholas Lyndon द्वारा 90 के दशक में की गई थी, जिसके लिए Lyndon एवं उनके सहयोगियों को साल 2009 में Lasker-DeBakey Clinical Medical Research Award से सम्मानित किया गया था। Imatinib Mesylate में मौजूद Kinase Inhibitor कैंसर कारक कोशिकाओं को बढ़ने से रोकते हैं।
National Cancer Institute द्वारा जारी शोध पत्र में उल्लेखित है कि इसका इस्तेमाल कैंसर के इलाज में किया जाता है। National Library Of Medicine द्वारी जारी शोध पत्र में Imatinib Mesylate को Magical Bullet कहा गया है क्योंकि साल 2001 में chronic myeloid leukaemia (CML) के इलाज में इस दवा के क्रांतिकारी परिणाम उभर कर सामने आए थे।
सोशल मीडिया पोस्ट में दवा का नाम इमोटिफ मर्किलेट लिखा गया है जो गलत है, इस दवा को Imatinib Mesylate कहा जाता है।
ब्लड कैंसर या ल्यूकेमिया क्या है?
ब्लड कैंसर को ल्यूकेमिया कहा जाता है। इस बीमारी में शरीर में सफेद रक्त कोशिकाओं की संख्या असामान्य रूप से बढ़ जाती हैं। ल्यूकेमिया डीएनए में होने वाले बदलाव के कारण होते हैं, जिन बदलावों के बारे में अब तक कोई ठोस जानकारी मौजूद नहीं है। आमतौर पर बढ़ती उम्र के साथ ल्यूकेमिया का खतरा बढ़ जाता है, जिसके कई कारण हो सकते हैं। आमतौर पर इसके लक्षणों में थकान, रात में बुखार या पसीना आना, शरीर पर लाल चकत्ते उग आना, वजन कम होना आदि। ल्यूकेमिया की पहचान Complete Blood Count Test (CBC) , Bone Marrow जांच द्वारा की जा सकती है।
क्या Imatinib Mesylate ब्लड कैंसर में पूर्णतया कारगर है?
रक्त कैंसर के इलाज के लिए विभिन चरणों के हिसाब से कई अलग अलग तरह की दवाएं दी जाती हैं। यद्यपि यह दवा रक्त कैंसर में काफी कारगर होती है परन्तु सिर्फ इस दवा से रक्त कैंसर का उपचार नहीं किया जा सकता है। इस सम्बन्ध में THIP Media पर प्रकाशित अनेक लेखों में इस तथ्य को स्पष्ट किया गया है।
नानावती मैक्स सुपर स्पेशियालिटी हॉस्पिटल, मुंबई के निदेशक एवं हीमेटोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. बालकृष्ण पदाते ने सोशल मीडिया पर प्रचारित दावे के बारे में पूछने पर बताया, Chronic Myeloid Leukaemia (CML) के इलाज में इस दवा के सकारात्मक परिणाम सामने आते हैं लेकिन हर रक्त कैंसर को केवल इस दवा से ठीक नहीं किया जा सकता क्योंकि कैंसर के बढ़ते स्टेज में विभिन्न तरह की दवाओं का इस्तेमाल किया जाता है।
कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. कौशल यादव ने Imatinib Mesylate दवा के बारे में कहा, “कैंसर के लिए कोई भी दवा पूरी जांच के बाद ही दी जाती है और कैंसर के इलाज के लिए कोई एक ही दवा कारगर नहीं होती।”
वहीं कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक आनंद ने कहा, “Imatinib Mesylate दवा Chronic Myeloid Leukaemia (CML) के इलाज में प्रभावी साबित होती है लेकिन हर प्रकार के कैंसर में केवल इस दवा का उपयोग नहीं किया जा सकता। साथ ही कैंसर का इलाज चरणों पर आधारित होता है। अगर मरीज शुरुआती चरण में ही इलाज करवा लेते हैं, तब ठीक होने की उम्मीद ज्यादा होती है।”
क्या योशोदा हेमोटोलॉजी संस्थान मुफ्त बांट रही है दवा?
जब हमने यशोदा क्लीनिक, पुणे, जिसे पोस्ट में योशोदा हेमोटोलॉजी संस्थान कहा गया है, से सोशल मीडिया पर दिखाए गए दावे के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए संपर्क किया, तब उन्होंने बताया, “यह दावा पूरी तरह से गलत है। हमारे द्वारा कैंसर के इलाज के लिए कोई दवा मुफ्त में नहीं दी जा रही है इसलिए इस तरह के भ्रामक दावों से दूर रहे।”
अंततः उपरोक्त उल्लिखित शोधों व डॉक्टर के बयानों के आधार पर यह कहा जा सकता है कि सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा पूरी तरह असत्य है।
|