schema:text
| - Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
सोशल मीडिया पर एक सीसीटीवी वीडियो वायरल है, जिसमें एक व्यक्ति को कई लोग बुरी तरह पीटते हुए नज़र आ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि ये बिहार के समस्तीपुर का वीडियो है, जहां मोहम्मद मुस्तकीम नामक एक व्यक्ति को लोगों ने बैल चुराने के आरोप में पीट पीटकर मार डाला।
कई फेसबुक यूजर्स ने इस वीडियो को शेयर कर इसे बिहार के समस्तीपुर में हुई घटना का बताया है।
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने Invid टूल की मदद से वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम बनाए। एक कीफ्रेम को गूगल रिवर्स की मदद से सर्च किया। इस दौरान हमें Crime Tak वेबसाइट द्वारा 03 अगस्त 2022 को प्रकाशित एक रिपोर्ट प्राप्त हुई। रिपोर्ट के अनुसार, हरियाणा के हिसार स्थित हांसी में डडल पार्क के पास कुछ लोगों ने विकास नामक एक एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में उस व्यक्ति की मौत हो गई। रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, जिसमें विकास को कुछ लोग बेरहमी से पीटते हुए नज़र आ रहे हैं। बतौर रिपोर्ट, विकास को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कुछ कीवर्ड्स की मदद से ट्विटर सर्च करने पर हमें Times Now नवभारत द्वारा 03 अगस्त 2022 को किया गया एक ट्वीट मिला। ट्वीट में जो वीडियो संलग्न है, उसमें वायरल सीसीटीवी फुटेज भी मौजूद है। ट्वीट के अनुसार, हरियाणा के हिसार में एक शख्स की पीट पीटकर हत्या कर दी गई। 8-10 दंबगों ने उस शख्स को उसके पत्नी और बच्चों के सामने इतना पीटा की उसकी जान चली गई।
कुछ कीवर्ड्स की मदद से गूगल सर्च करने पर हमें दैनिक जागरण द्वारा 09 अगस्त 2022 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के अनुसार, हरियाणा के हिसार में विकास नामक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान अजय उर्फ छोटा वासी के रूप में हुई है। इस मामले में अंकित नामक एक व्यक्ति की गिरफ्तारी घटना के अगले दिन ही कर ली गई थी। पुलिस ने इस मामले में कालू ढाणा चारकुतुब गेट, मिल्खा गामड़ी, अंकित उर्फ अलोन कृष्णा कॉलोनी, राहुल उर्फ पेटू चारकुतुब गेट, अजय उर्फ छोटा गणेश कालोनी, अजय गणेश कालोनी व रोहित वर्मा सहित सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
गौरतलब है कि, इस महीने की शुरुआत में बिहार के समस्तीपुर में लोगों ने बैल चोरी करने के आरोप में एक युवक को पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। Asianet News द्वारा 01 अगस्त 2022 को प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, बिहार के समस्तीपुर जिले में बैल चोरी के आरोप में एक युवक की ग्रामीणों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी है। मृतक की पहचान बेगूसराय जिले के मोहम्मद मुस्तकी के रुप में हुई।
बिहार के समस्तीपुर में हुई इस घटना पर दैनिक भास्कर और ईटीवी भारत समेत कई मीडिया संस्थानों ने खबर प्रकाशित की थी।
यह भी पढ़ें: जन्माष्टमी पर शाहरुख खान द्वारा दही हांडी कार्यक्रम में भाग लेने का वर्षों पुराना वीडियो, भ्रामक दावे के साथ हुआ वायरल
इस तरह हमारी जांच में यह स्पष्ट हो जाता है कि सोशल मीडिया पर वायरल सीसीटीवी फुटेज हरियाणा के हिसार में हुई घटना का है, जहां कुछ दबंगोंं ने एक व्यक्ति की पीट पीटकर हत्या कर दी। इसे बिहार के समस्तीपुर की घटना का बताकर गलत दावा शेयर किया जा रहा है।
Our Sources
Report Published in Crime Tak on August 03, 2022
Tweet by Times Now नवभारत on August 03, 2022
Report Published in Dainik Jagran on August 09, 2022
Report Published in Asia Net News, Dainik Bhaskar & ETV Bharat on August 01, 2022
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Komal Singh
February 10, 2025
Runjay Kumar
January 17, 2025
Komal Singh
January 10, 2025
|