schema:text
| - Last Updated on मई 21, 2024 by Neelam Singh
सारांश
एक वीडियो पोस्ट के अनुसार प्याज के रस में चीनी मिलाकर शरबत बनाकर पीने से 10-15 दिनों में पथरी गलकर बाहर निकल जाएगी। जब हमने इस पोस्ट का तथ्य जाँच किया तब पाया कि यह दावा बिल्कुल गलत है।
दावा
इंस्टाग्राम पर जारी एक वीडियो पोस्ट के जरिए दावा किया जा रहा है कि प्याज के रस में चीनी मिलाकर शरबत बनाकर पीने से 10-15 दिनों में पथरी गलकर बाहर निकल जाएगी।
तथ्य जाँच
मानव शरीर में कितने प्रकार की पथरी हो सकती है?
देखा जाए, तो मानव शरीर में मुख्यतः दो प्रकार की पथरी हो सकती है-
गुर्दे यानी की किडनी की पथरीः मूत्र में खनिजों और अन्य पदार्थों के असंतुलन के कारण किडनी में पथरी बनती है। किडनी की पथरी को nephrolithiasis या urolithiasis भी कहा जाता है। यह एक प्रकार का खनिजों और लवणों से बना कठोर जमाव होता है, जो किडनी के अंदर बनने लगता है। इससे गंभीर दर्द, मूत्र में खून और मूत्र त्यागने में कठिनाई हो सकती है।
पित्ताशय की पथरी (Gallstones): ये कठोर जमाव हैं, जो पित्ताशय में बनते हैं। ये आमतौर पर कोलेस्ट्रॉल से बने होते हैं लेकिन उनमें बिलीरुबिन भी हो सकता है। पित्ताशय की पथरी के कारण पेट के ऊपरी दाहिने हिस्से में दर्द की शिकायत हो सकती है। इसके अलावा मितली, पाचन की समस्या भी हो सकती है।
इसके अलावा निम्नलिखित प्रकार की पथरी भी शरीर में बन सकती है। जैसे-
लार की पथरी (Salivary stones): ये लार ग्रंथियों में बनती हैं, जो लार (saliva) का उत्पादन करती हैं। ये दर्द, सूजन और खाने में कठिनाई पैदा कर सकती है।
टॉन्सिलर स्ट (Tonsillar stones): ये टॉन्सिल में बनते हैं, जो गले के पीछे स्थित होते हैं। ये मुंह का स्वाद खराब होना, सांसों की दुर्गंध और गले में खराश का कारण बन सकते हैं।
क्या प्याज के रस में चीनी डालकर शरबत बनाकर पीने से 10-15 दिनों में पथरी गल कर ख़त्म हो जाएगी?
नहीं, इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है कि चीनी के साथ प्याज का रस पीने से शरीर से पथरी निकल जाती है। किसी भी प्रकार की पथरी के लिए चिकित्सकीय देखभाल की आवश्यकता होती है। यदि आपको लगता है कि आपको गुर्दे या पित्ताशय आदि की पथरी हो सकती है, तो उचित निदान और उपचार के लिए चिकित्सक से संपर्क करना महत्वपूर्ण है। वे पत्थरों के प्रकार और आकार के आधार पर सर्वोत्तम इलाज की सिफारिश कर सकते हैं।
इस विषय में पोषण विशेषज्ञ हरिता अध्वर्यु बताती हैं, “कई लोग सोचते हैं कि प्याज का रस क्रिएटिनिन के स्तर को कम कर सकता है और किडनी की समस्याओं में मदद कर सकता है। हालांकि विज्ञान ने यह साबित नहीं किया है कि यह गुर्दे की पथरी के दर्द को कम करने में मदद कर सकता है। हां, प्याज का रस रक्त शर्करा को संतुलित कर सकता है और सूजन को कम कर सकता है लेकिन हम यह नहीं जानते कि इसे पीने से गुर्दे की पथरी या शरीर में मौजूद कोई अन्य पथरी ठीक होगी या नहीं। ऐसे में अधिक शोध की आवश्यकता है। संक्षेप में प्याज का रस स्वास्थ्यवर्धक है लेकिन यह पथरी को ठीक कर सकता है या नहीं है, इसके लिए अधिक अध्ययन की आवश्यकता है।”
वे आगे बताती हैं कि पथरी बनने के भी कई कारण होते हैं। जैसे- कैल्शियम ऑक्सालेट या यूरिक एसिड की मात्रा का शरीर में बढ़ जाना। ऐसे में पथरी के बनने का कारण, उसकी बनावट आदि की जानकारी के आधार पर ही चिकित्सक इलाज के तरीके चुनते हैं। हालांकि केवल पथरी का आकार सर्जरी की अनुमति नहीं देता है मगर आकार एक महत्वपूर्ण पैमाना जरूर होता है। इसके अलावा छोटे पत्थर (4 मिमी से कम) आमतौर पर बिना किसी हस्तक्षेप के अपने आप निकल जाते हैं। वहीं 4-6 मिमी के बीच की पथरी के स्वाभाविक रूप से निकलने की संभावना लगभग 60% होती है, लेकिन इसमें अधिक समय लग सकता है और कुछ असुविधा हो सकती है।
चुंकि इस पोस्ट में किसी खास तरह की पथरी की बात नहीं हो रही है, तो किसी निष्कर्ष पर पहुंचना मुश्किल है। अतः कहा जा सकता है कि अपनी पोस्ट पर अधिक likes पाने के लिए केवल लोगों को गुमराह करने के लिए इन्हे बनाया गया है। हमने पहले भी कई वायरल दावों की जाँच की है। जैसे- क्या सौंफ का सेवन करने से बालों का झड़ना रोका जा सकता है , क्या DIY तरीकों से चेहरे के काले धब्बों को खत्म किया जा सकता है?
|