schema:text
| - Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
Claim:
कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने शपथ ग्रहण से पहले टीपू सुल्तान की समाधि पर जाकर उनका आशीर्वाद लिया।
Fact:
यह दावा भ्रामक है। वायरल तस्वीर लगभग तीन साल पुरानी है।
कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के बाद सोशल मीडिया पर उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार की एक तस्वीर वायरल हो रही है। इसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि डीके शिवकुमार ने शपथ ग्रहण से पहले टीपू सुल्तान की समाधि पर जाकर उनका आशीर्वाद लिया।
दरअसल, कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे 13 मई को घोषित हुए थे। कांग्रेस ने 135 सीटों के साथ सत्ता हासिल की, वहीं बीजेपी को इस चुनाव में 66 सीटें मिलीं। सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री और डीके शिवकुमार ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इस दौरान सोशल मीडिया पर कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर कई दावे वायरल हुए, जिनका फैक्ट चेक यहां पढ़ा जा सकता है।
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने तस्वीर को गूगल रिवर्स सर्च किया। हमें ‘Tipu Sultan’ नामक फेसबुक पेज पर नवंबर 2019 में अपलोड किया गया एक पोस्ट मिला। इसमें वायरल तस्वीर के अलावा कई अन्य तस्वीरें भी मौजूद हैं। तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, “कर्नाटक की राजनीति के संकटमोचक डीके शिवकुमार ने ‘टाइगर ऑफ मैसूर’ टीपू सुल्तान का श्रीरंगापट्टनम में सम्मान किया।”
इससे स्पष्ट है कि डीके शिवकुमार की यह तस्वीर कम से कम तीन साल पहले से इंटरनेट पर मौजूद है।
पड़ताल के दौरान हमें ‘Vijaykarnataka’ की वेबसाइट पर तीन साल पहले प्रकाशित की गई रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के अनुसार, कर्नाटक में तत्कालीन बीजेपी सरकार द्वारा टीपू सुल्तान जयंती को रद्द करने और टीपू के इतिहास को सिलेबस से हटाने के बीच, डीके शिवकुमार ने टीपू की समाधि पर जाकर प्रणाम किया। इस दौरान वे मांड्या जिले के श्रीरंगपटना में मौजूद टीपू की समाधि का सम्मान देने पगड़ी पहनकर और हाथ में तलवार लेकर पहुंचे थे। रिपोर्ट के मुताबिक, डीके शिवकुमार ने इस दौरान मांड्या के कई मंदिरों का भी दौरा किया और पूजा-अर्चना की।
इसके अलावा, हमें Asianet Suvarna News के यूट्यूब चैनल पर नवंबर 2019 में अपलोड किया गया एक वीडियो भी मिला। इसमें डीके शिवकुमार की वायरल तस्वीर भी मौजूद है। वीडियो में दी गई जानकारी के अनुसार, डीके शिवकुमार ने टीपू सुल्तान की समाधि का दौरा किया था।
हमें इस तरह की कोई प्रमाणिक रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें यह दावा किया गया हो कि उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने शपथ ग्रहण से पहले टीपू सुल्तान की समाधि का दौरा किया है।
यह भी पढ़ें: Fact Check: क्या कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद हट गया है हिजाब से बैन? पुराना है ये वीडियो
इस तरह यह बात साबित हो जाती है कि डीके शिवकुमार द्वारा टीपू सुल्तान की समाधि पर चार साल पहले दौरा करने की तस्वीर को हालिया घटना बताकर, भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
Our Sources
Facebook Post by page ‘Tipu Sultan‘ uploaded in November 2019
Report Published by Vijaykarnataka in November, 2019
Video Uploaded by Asianet Suvarna News Youtube Channel in November 2019
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
March 11, 2024
Saurabh Pandey
May 29, 2023
Arjun Deodia
February 9, 2022
|