schema:text
| - Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
सोशल मीडिया पर पीएम मोदी की एक तस्वीर वायरल है। तस्वीर में मोदी एक भगवा रंग के लिबास वाले व्यक्ति के साथ खड़े हुए देखा जा सकता है। वहीं, दूसरी तस्वीर में अरब के कुछ शेख केले के पत्ते पर खाना खाते हुए दिखाई दे रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी की UAE यात्रा के बाद, वहां के शेखों के जीवन में बदलाव आ गया है। अब शेख लोग मंदिर जाने के साथ-साथ, हिन्दू रीति-रिवाज से खाना खाने लगे हैं।
वायरल पोस्ट का आर्काइव लिंक यहाँ देखें।
इंटरनेट पर वायरल हो रही तस्वीरों के साथ शेयर किए जा रहे दावे की सत्यता जानने के लिए, हमने अपनी पड़ताल शुरू की। सबसे पहले, हमने रिवर्स इमेज टूल के माध्यम से शेखों की तस्वीर को खोजना शुरू किया। इस दौरान हमें वायरल तस्वीर Imgur.com नामक वेबसाइट पर मिली।
वेबसाइट के मुताबिक, यह तस्वीर 31 अगस्त साल साल 2015 की है, जब शेख भारतीय संस्कृति के त्यौहार ‘ओणम’ का जश्न केले के पत्ते पर खाना खाकर मना रहे थे।
खोज के दौरान शेखों द्वारा केले के पत्तों पर खाना खाने वाली एक दूसरी तस्वीर, एक यूट्यूब के वीडियो में प्राप्त हुई। यहाँ पता चला कि UAE में ‘ओणम’ का पर्व, केले के पत्तों पर खाकर मनाया जाता है। यूट्यूब पर वीडियो को 16 अप्रैल साल 2015 को अपलोड किया गया था। वीडियो के दिए गए विश्लेषण के अनुसार, यह तस्वीर दुबई के शेखों की है, जो ओनम का पर्व केले के पत्ते पर खाकर मना रहे हैं।
गौरतलब है कि केरल राज्य के लाखों लोग खाड़ी देशों में काम करते हैं, इसीलिए वहां केरल का पर्व ओणम, केले के पत्तों पर खाना खाकर मनाया जाता है. इस दौरान कभी-कभी UAE के शेख भी शामिल होते हैं.
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा हालिया दिनों में UAE का दौरा कब किया गया था, इसे खोजना शुरू किया। विदेश मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी ने UAE का आखिरी दौरा 23 से 25 अगस्त साल 2019 में किया था।
इसके साथ ही, मंत्रालय की वेबसाइट से हमें यह भी पता चला कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने कार्यकाल में UAE का पहला दौरा 16-17 अगस्त साल 2015 में किया था। जबकि, शेखों द्वारा केले के पत्ते पर खाना खाने वाली तस्वीरें 16 अगस्त 2015 के पहले से ही इंटरनेट पर मौजूद हैं।
हमने प्रधानमंत्री मोदी की वायरल तस्वीर को गूगल पर भी खंगाला। इस दौरान हमें Photogallery.indiatimes.com नामक वेबसाइट पर वायरल तस्वीर मिली, यहाँ तस्वीर को साल 2018 में अपलोड किया गया था।
वेबसाइट के मुताबिक, पीएम मोदी के साथ भगवा लिबास में खड़े व्यक्ति, अबूधाबी के मंदिर समिति के सदस्य हैं, जो पीएम मोदी और अबू धाबी के प्रिंस से मुखातिब हो रहे हैं।
तस्वीर की अधिक जानकारी के लिए, हमने गूगल पर कुछ कीवर्ड्स के साथ खोजना शुरू किया। इस दौरान, हमें वायरल तस्वीर The Tribune की वेबसाइट पर 12 फरवरी साल 2018 को छपे एक लेख में मिली। लेख के मुताबिक भगवा रंग के कपडे में दिख रहे व्यक्ति अबू धाबी के पहले हिन्दू मंदिर समिति के सदस्य हैं।
उपरोक्त मिले तथ्यों से यह साफ़ होता है कि शेखों द्वारा केले के पत्ते पर खाना खाने वाली यह वायरल तस्वीर कई वर्ष पुरानी है। पीएम मोदी द्वारा UAE दौरा किए जाने से पहले ही ऐसी तस्वीरें इंटरनेट पर मौजूद हैं। बता दें कि पीएम मोदी के दौरे से, वहाँ के शेखों ने मंदिरों में पूजा अथवा हिन्दू रीति- रिवाज से खाना शुरू नहीं किया, बल्कि उनके दौरे से पहले ही UAE में करेल के लोगों की अधिक संख्या होने के कारण, वहाँ के लोग करेल के प्रसिद्ध पर्व ओणम को केले के पत्ते पर खाना खाकर मनाते हैं।
https://www.tribuneindia.com/news/archive/nation/use-tech-for-growth-not-destruction-pm-542504
https://imgur.com/r/Kerala/XDN1kOK
https://mea.gov.in/press-releases.htm?dtl/31740/State+Visits+of+Prime+Minister+to+United+Arab+Emirates+and+Bahrain+August+2325+2019
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Saurabh Pandey
August 30, 2022
Nupendra Singh
January 8, 2021
Nupendra Singh
January 24, 2021
|