schema:text
| - Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
विवादों में चल रहे बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो किसी अखाड़े का लगता है, जहां भगवा वस्त्र पहने एक लड़का, एक हट्टे-कट्टे आदमी को जमीन पर चित करते देखा जा सकता है. दावा किया गया है कि ये लड़का बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री हैं.
लोग वीडियो के साथ कैप्शन में लिख रहे हैं कि “अब पता चला बाबा बागेश्वर धाम बात बात पर क्यों कहते है ठठरी बांध दूंगा”. इस कैप्शन के साथ धीरेंद्र शास्त्री के समर्थक इस वीडियो को फेसबुक और ट्विटर पर शेयर कर रहे हैं.
बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री को कई बार “ठठरी बांध दूंगा” बोलते सुना जा चुका है. इसका अर्थ मृतक के लिए बांधे जाने वाली अर्थी से होता है. इस वाक्य को कुछ लोग एक बुंदेलखंडी गाली मानते हैं, वहीं कुछ गुस्सा जाहिर करने का एक भाव. धीरेंद्र शास्त्री खुद भी एक वीडियो में बता चुके हैं कि वह ऐसा क्यों बोलते हैं.
मध्य प्रदेश के छतरपुर (Chhatarpur) जिले में स्थित बागेश्वर धाम के मुख्य पुजारी व कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री का विवाद कुछ दिनों पहले महाराष्ट्र के नागपुर से शुरू हुआ था. उन पर महाराष्ट्र अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति ने ‘अंधविश्वास’ और ‘जादू-टोना’ को बढ़ावा देने के आरोप लगाए हैं. इसी मामले के बाद से धीरेंद्र शास्त्री खबरों में बने हुए हैं और उनको लेकर ये वीडियो वायरल हो रहा है.
सच जानने के लिए हमने सबसे पहले वीडियो के एक फ्रेम को Yandex सर्च इंजन पर रिवर्स सर्च किया. हमें Sachal TV नाम का एक वेरीफाइड यूट्यूब चैनल मिला, जहां वायरल वीडियो के लंबे वर्जन को 6 नवंबर 2020 को अपलोड किया गया था. यह एक पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल है. लंबे वर्जन में वायरल वीडियो वाला हिस्सा 1.50 मिनट के बाद देखा जा सकता है.
यूट्यूब वीडियो के साथ टाइटल में बताया गया है कि पहलवान को पछाड़ रहे इस लड़के का नाम गुलाम हुसैन पठान है. यहां बताई गई जानकारी के मुताबिक, गुलाम पाकिस्तान के सिंध के रहने वाले एक रेसलर हैं. Sachal TV पर उनके कुश्ती के कई और भी वीडियो देखे जा सकते हैं. इस चैनल पर पाकिस्तानी कुश्ती के वीडियो ही डाले जाते हैं.
गुलाम हुसैन पठान का हमें एक न्यूज इंटरव्यू भी मिला, जिसमें वह अपने बारे में बता रहे हैं. सोशल मीडिया पर गुलाम के लाखों फॉलोवर हैं. उनके वीडियो को देखने से ऐसा लगता है कि कम उम्र होने के बावजूद वो बड़े-बड़े पहलवानों को चित कर देते हैं. इसी वजह से वह पाकिस्तान में मशहूर हैं.
यह भी पढ़ें…क्या ‘पठान’ को सुरक्षा देने के लिए सिनेमाघरों के बाहर खड़ी हो गई है पुलिस?
हमारी जांच में इस बात की पुष्टि हो जाती है कि वीडियो में कुश्ती कर रहा लड़का बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री नहीं, बल्कि एक पाकिस्तानी रेसलर गुलाम हुसैन पठान हैं. धीरेंद्र शास्त्री को लेकर चल रहे विवाद की आड़ में वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.
Our Sources
Video of YouTube channel Sachal TV
Interview of Ghulam Hussain Pathan
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
January 31, 2025
Runjay Kumar
December 12, 2024
JP Tripathi
September 9, 2023
|