Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
पीएम मोदी अपना बांग्लादेश दौरा खत्म कर वापस लौट आए हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से जुड़ी एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है। तस्वीर में शेख हसीना के ठीक सामने सोनिया गांधी बैठी हुई हैं। जबकि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कुछ अधिकारियों के साथ साइड में बैठे हुए नजर आ रहे हैं।
इसे भी पढ़ें- क्या दिल्ली एयरपोर्ट पर भीड़ द्वारा पीट दिए गए अभिनेता अजय देवगन?
वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि एक बार प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी बांग्लादेश दौरे पर गए थे। लेकिन किसी कोने में साधारण मंत्री की तरह बैठ कर वापस आ गए थे। तो वहीं कई यूजर्स सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि एक बार सोनिया गांधी देश के पीएम मनमोहन सिंह को बांग्लादेश दौरे पर लेकर गई थी।
CrowdTangle पर मिले डाटा के मुताबिक अभी तक सैकड़ों लोग बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना और सोनिया गाँधी की तस्वीर को ट्विटर और फेसबुक पर शेयर कर चुके हैं। फेसबुक पर Sandeep Bansal की तस्वीर को सबसे लाइक और शेयर मिले हैं। तो वहीं ट्विटर पर @RajeshkThakka नाम के अकाउंट को सबसे ज्यादा रिट्वीट और लाइक्स मिले हैं।
लेख लिखे जाने तक @RajeshkThakka की पोस्ट को 82 रिट्वीट और 155 लाइक्स मिले थे। फेसबुक पर वायरल इस पोस्ट को यहां देखा जा सकता है। ट्वीटर पर वायरल इस पोस्ट को यहां देखा जा सकता है। जबकि वायरल पोस्ट्स के अर्काइव लिंक को यहां और यहां पर देखा जा सकता है।
वायरल तस्वीर का सच जानने के लिए हमने तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया। इस दौरान हमें तस्वीर से जुड़ी कई मीडिया रिपोर्ट्स प्राप्त हुई। तस्वीर को लेकर NDTV ने 6 अक्टूबर साल 2019 को एक लेख प्रकाशित किया था। उस समय वो चार दिवसीय दौरे के लिए भारत आई थी। इसी दौरे के दौरान ही वो सोनिया गांधी और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह सहित कई अन्य कांग्रेसी नेताओं से मिलने पहुंची थी।
पड़ताल के दौरान हमें वायरल तस्वीर से जुड़ा एक ट्वीट ANI के ट्विटर हैंडल पर भी मिला। जिसे 6 अक्टूबर 2019 को पोस्ट किया गया था। इस ट्वीट में ANI ने वायरल तस्वीरों के साथ-साथ कुछ और तस्वीरों को भी ट्वीट किया था। साथ ही कैप्शन में लिखा था कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना से मुलाकात की थी।
हमें वायरल तस्वीर से जुड़ा एक वीडियो ABP NEWS के यूट्यूब चैनल पर मिला। जिसे 6 अक्टूबर 2019 को अपलोड किया गया था। इस वीडियो में भी यही जानकारी दी गई है कि चार दिवसीय दौरे के लिए भारत आई बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की है। सोनिया गांधी पार्टी अध्यक्ष के तौर पर शेख हसीना के साथ बैठी हुई थी।
हमारी पड़ताल में मिले तथ्यों के मुताबिक वायरल तस्वीर गलत दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है। सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना की ये तस्वीर बांग्लादेश दौरे के समय की नहीं है। ये तस्वीर भारत में हुई एक मीटिंग के दौरान की है। सोनिया गांधी कांग्रेस अध्यक्ष होने के नाते शेख हसीना के साथ बैठी थी और मनमोहन सिंह साइड में बैठे थे। जिसे अब गलत दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है।
Read More – क्या तस्वीर में दिख रही औरतें जबरन इस्लाम कबूल करने वाली बांग्लादेशी स्वतंत्रता सेनानियां हैं?
ABP NEWS – https://www.youtube.com/watch?v=o_75B9LEE00
ANI Twitter – https://twitter.com/ANI/status/1180738566927736832
NDTV – https://www.ndtv.com/india-news/bangladesh-pm-sheikh-hasina-meets-sonia-gandhi-priyanka-gandhi-vadra-manmohan-singh-2112645
.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
February 10, 2025
Runjay Kumar
February 8, 2025
Komal Singh
February 5, 2025