Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
केरल सोना तस्करी मामले की मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश वास्तव में एक मुस्लिम हैं और उनका असली नाम मुमताज़ इस्माइल है।
केरल में इन दिनों सोना तस्करी का एक मामला बहुत छाया हुआ है। रविवार को तिरूवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से करीब 30 किलो सोना बरामद किया गया था। ऐसे में ट्विटर पर दावा किया जा रहा है कि केरल सोना तस्करी मामले की मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश वास्तव में एक मुस्लिम हैं और उनका असली नाम मुमताज़ इस्माइल है। इस ट्वीट को अब तक 2700 लोगों द्वारा रिट्वीट किया गया है और 4800 यूज़र्स ने इसे लाइक भी किया है।
वायरल दावे के आर्काइव वर्जन को यहां देखा जा सकता है।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने केरल में सोना तस्करी मामले के मुख्य आरोपियों स्वप्ना सुरेश और संदीप नायर को गिरफ्तार कर लिया है। तिरूवनंतपुरम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 30 किलोग्राम सोने की तस्करी के मामले में एनआईए ने स्वप्ना समेत चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। कुछ कीवर्ड्स की मदद से हमने वायरल दावे की सत्यता की पड़ताल आरंभ की।
देखा जा सकता है कि वायरल दावे को ट्विटर पर कई यूज़र्स द्वारा शेयर किया गया है।
कुछ कीवर्ड्स की मदद से खंगालने पर हमें Live Law.in और Live हिंदुस्तान द्वारा प्रकाशित की गई एक मीडिया रिपोर्ट्स मिली।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एनआईए ने सोना तस्करी मामले में मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश समेत चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। लेकिन कहीं भी ‘मुमताज इस्माइल’ नाम का कोई ज़िक्र नहीं किया गया है। जबकि मुख्य आरोपी का नाम स्पन्ना सुरेश बताया गया है।
अधिक जानकारी हासिल करने के लिए हमने National Investigation Agency की आधिकारिक वेबसाइट को खंगाला। उस दौरान हमें वायरल दावे से संबंधित कोई जानकारी नहीं मिली।
वायरल दावे की तह तक जाने के लिए हमने NIA का आधिकारिक ट्विटर हैंडल खंगाला। खोज के दौरान हमें यहां ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली जिससे यह साबित होता हो कि स्वप्ना सुरेश मुस्लिम हैं
ट्विटर खंगालने के दौरान हमें ANI द्वारा किया गया एक ट्वीट मिला। जिसमें बताया गया है कि बेंगलुरु में स्वप्ना सुरेश को उनके परिवार के सदस्यों के साथ एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) द्वारा हिरासत में लिया गया।
कुछ कीवर्ड्स की मदद से गूगल खोजने पर हमें NDTV और Hindustan Times द्वारा प्रकाशित की गई मीडिया रिपोर्ट मिली। इसके मुताबिक केरल के चर्चित गोल्ड स्मगलिंग केस में एनआईए की स्पेशल कोर्ट ने स्वप्ना सुरेश और संदीप नायर को 8 दिन की एनआईए कस्टडी में भेज दिया है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे दावे का बारीकी से अध्ययन करने पर हमने पाया कि स्वप्ना सुरेश का नाम ‘मुमताज इस्माइल’ नहीं है। इस खबर को सांप्रदायिक एंगल के साथ शेयर किया जा रहा है। पड़ताल के दौरान हमें इस बात का ऐसा कोई सबूत नहीं मिला जिससे यह साबित होता हो कि स्वप्ना सुरेश हिंदू नहीं बल्कि मुस्लिम है।
Tools Used:
Result: False
(किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in)