सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर किए गए पोस्ट का स्क्रीनशॉट वायरल है. इसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) ने चुनाव जीतने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की तारीफ की.
वायरल स्क्रीनशॉट में दिख रहे X पोस्ट में लिखा है कि गहलोत ने राज्य और लोगों के लिए काफी कुछ किया है.
इस पोस्ट में एक फोटो भी है, जिसमें अशोक गहलोत राजस्थान के राज्यपाल कालराज मिश्रा को अपना इस्तीफा सौंपते दिख रहे हैं.
क्या ये सच है ? : '@mlabhajanlal' यूजरनेम वाले जिस अकाउंट से हुए पोस्ट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है, वो असल में सीएम भजनलाल शर्मा का नहीं है
राजस्थान के वर्तमान सीएम के ऑफिशियल X अकाउंट का यूजरनेम '@BhajanlalBjp' है, जिसे हाल में पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत और राजस्थान बीजेपी के ऑफिशियल हैंडल से किए गए पोस्ट्स में टैग किया गया था.
हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : हमने X पर जाकर इस अकाउंट को चेक किया तो पाया कि इसकी बायो में साफ लिखा है कि ये एक पेरोडी अकाउंट है.
Wayback Machine मशीन पर इस अकाउंट का 12 दिसंबर 2023 का अर्काइव मौजूद है, यहां भी बायो में पैरोडी ही लिखा दिख रहा है.
हमने गहलोत का X अकाउंट भी चेक किया और पाया कि उनकी तरफ से
'@BhajanlalBjp' हैंडल को टैग करते हुए भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनने की बधाई दी गई थी.
भजनलाल शर्मा ने भी गहलोत के पोस्ट का रिप्लाई अपने अकाउंट से करते हुए आभार प्रकट किया था. हालांकि, सीएम शर्मा का अकाउंट अभी X की तरफ से वेरिफाइड नहीं है.
हमें बीजेपी राजस्थान के ऑफिशियल अकाउंट से X पर किए गए कई हालिया पोस्ट मिले, जिनमें '@BhajanlalBjp' को टैग किया जा रहा है.
निष्कर्ष : सोशल मीडिया पर भजनलाल शर्मा के नाम पर बने जिस X अकाउंट से किए गए पोस्ट के स्क्रीनशॉट वायरल हैं, वो राजस्थान के सीएम का असली अकाउंट नहीं है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(At The Quint, we question everything. Play an active role in shaping our journalism by becoming a member today.)