schema:text
| - Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
सोशल मीडिया पर गायिका फरमानी नाज़ का एक कथित ट्वीट वायरल हो रहा है। दावा किया गया है कि फरमानी ने कहा है कि उनके पूर्वज हिंदू थे, इसलिए उन्होंने ‘हर हर शंभू भजन गाया’ और वे जल्द ही हिंदू धर्म में शामिल हो जाएंगी।
ट्वीट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है।
इसके अलावा, Asianet News वेबसाइट ने भी 03 अगस्त 2022 को एक रिपोर्ट प्रकाशित किया है, जिसमें फरमानी नाज़ द्वारा हिंदू धर्म में शामिल होने की बात कही गई है।
दरअसल, यूपी के मुजफ्फरनगर की रहने वाली फरमानी नाज़ का गाना ‘हर हर शिव शंभू’ लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो गया है। इंडियन ऑइडल फेम फरमानी को अपने इस गाने के लिए उलेमाओं की नाराजगी का सामना भी करना पड़ा है। एबीपी न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, फरमानी ने उलेमाओं की नाराजगी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये सालों से चला आ रहा है कि जब कोई अच्छा करता है तो उसको लेकर ऐसी प्रतिक्रिया आती है। रिपोर्ट के मुताबिक, फरमानी नाज़ ने योगी आदित्यनाथ की सरकार की तारीफ भी की है।
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने फरमानी नाज़ के कथित ट्विटर हैंडल को खंगालना शुरू किया। हमें इस ट्विटर आईडी द्वारा 24 जुलाई 2022 को किया गया एक ट्वीट मिला। ट्वीट में यूजर नेम @nitin_shuklaa लिखा नजर आया।
इसके बाद हमने @nitin_shuklaa को ट्वीटर पर सर्च किया तो हमें फरमानी नाज का ये कथित ट्वीटर हैंडल मिला।
इसके अलावा, हमने @FarmaaniNaaz के हैंडल के कुछ पुराने ट्वीट भी मिले, जिसमें यूजर द्वारा कमेंट करने पर रिप्लाई में @nitin_shuklaa नजर आ रहा है। ऐसा तब होता है जब कोई ट्विटर यूजर अपने हैंडल के नाम में बदलाव करता है तो कई बार उसके पुराने हैंडल का नाम भी रिप्लाई सेक्शन में दिख जाता है।
आर्काइव वेबसाइट Wayback Machine पर @nitin_shuklaa की ट्वीटर आईडी सर्च करने पर हमें इस हैंडल से किए गए कई ट्वीट्स के आर्काइव प्राप्त हुए, जिन्हें यहां और यहां देखा जा सकता है। इन ट्वीट को @farmaaninaaz नामक हैंडल पर भी देखा जा सकता है।
इससे स्पष्ट है कि ट्विटर हैंडल @farmaaninaaz, गायिका फरमानी नाज़ का नहीं है।
पड़ताल के दौरान हमें फरमानी नाज़ के आधिकारिक फेसबुक हैंडल द्वारा 03 अगस्त 2022 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला। इस वीडियो में उन्होंने बताया है कि उनके नाम पर ट्विटर पर कई फर्जी हैंडल चलाए जा रहे हैं और उनकी वास्तविक ट्विटर आईडी @farmaaninaaz786 है। उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें कोई धमकी नहीं मिली है और न ही उनके खिलाफ़ कोई फतवा जारी किया गया है।
Newschecker ने फरमानी नाज़ से भी संपर्क करने की कोशिश की है। उनका जवाब आने पर लेख को अपडेट किया जाएगा।
इस तरह हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि गायिका फरमानी नाज़ के नाम पर बने फेक ट्विटर हैंडल से फर्जी दावा किया जा रहा है। फरमानी को कोई धमकी नहीं मिली है और न ही उन्होंने हिंदू धर्म में वापस आने की बात कही है।
Our Sources
Old Tweet and Archive of @Farmaaninaaz Twitter Handle
Facebook Video Posted by Farmani Naaz’s official Handle on August 3, 2022
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
|