सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भीड़ में बड़ी संख्या में लोग हाथ में लाठी लिए और हंगामा करते दिख रहे हैं. लोगों का लिबास देखकर लगता है कि वो मुस्लिम समुदाय से हैं. वीडियो को पश्चिम बंगाल (West Bengal) के मुर्शिदाबाद में हाल में हुई हिंसा से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.
दावा : वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल में इस भीड़ ने हिंदू शख्स के 150 एकड़ खेत की फसल उजाड़ दी और कई तरह का नुकसान पहुंचाया.
क्या ये दावा सच है ? : वायरल वीडियो हाल का नहीं बल्कि नवंबर 2024 का है. जब एक भीड़ ने मुर्शिदपुर में स्थित दरबार शरीफ पर हमला कर दिया था. हमला करने वालों का आरोप था कि दरबार शरीफ में गैर कानूनी गतिविधियां चलती हैं.
हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : वायरल वीडियो के की-फ्रेम्स को गूगल लेंस की मदद से सर्च करने पर हमें नवंबर 2024 के सोशल मीडिया पोस्ट्स में भी यही वीडियो मिला. इन पोस्ट्स में वीडियो को बांग्लादेश के मुर्शिदपुर का बताया गया था.
इस पोस्ट से अंदाजा लेकर हमने ऐसी रिपोर्ट सर्च करनी शुरू कीं, जिनसे साबित हो सके कि ये वीडियो बांग्लादेश के मुर्शिदपुर का है या नहीं.
बांग्लादेशी न्यूज प्लेटफॉर्म द डेली स्टार और ढाका ट्रिब्यून पर भी हमें इस घटना से जुड़ी रिपोर्ट्स मिलीं. Jamuna TV की वीडियो रिपोर्ट में भी दरगाह पर हमला करते उन्हीं लोगों का वीडियो है, जिसकी एक क्लिप वायरल हो रही है.
इन सभी रिपोर्ट्स से ये पुष्टि होती है कि विजुअल्स में लोग मुर्शिदपुर की एक दरगाह पर हमला करते दिख रहे हैं, न कि मंदिर पर.
पिछले साल बांग्लादेश में तख्तापलट के बीच अल्पसंख्यकों पर हुए अत्याचारों से जुड़ी कई खबरें सामने आई थीं. इस दौरान इसी वीडियो को हिंदुओं पर हुए हमले का बताकर शेयर किया गया था, तब भी द क्विंट की फैक्ट चेकिंग टीम ने इस वीडियो की पड़ताल की थी.
हमने बांग्लादेशी पत्रकार शाहिद सिद्दीकी से संपर्क किया. उन्होंने भी पुष्टि की कि इस मामले में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं था.
उन्होंने आगे बताया कि,
ये दो मुस्लिम धार्मिक समूहों के बीच एक बड़ी झड़प थी, इस दौरान एक शख्स की मौत हो गई और कई घायल हो गए. लेकिन हिंदुओं पर कोई हमला नहीं हुआ.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(At The Quint, we question everything. Play an active role in shaping our journalism by becoming a member today.)