schema:text
| - Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्यारोपियों की पुलिस ने जमकर पिटाई की.
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्यारोपियों की पुलिस द्वारा पिटाई के नाम पर शेयर किए जा रहे इस दावे की पड़ताल के लिए हमने इसके एक की-फ्रेम को ‘torture third degree’ कीवर्ड्स के साथ गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें यह जानकारी मिली कि वायरल वीडियो साल 2019 से ही इंटरनेट पर मौजूद है.
Times Now द्वारा 12 सितंबर 2019 को प्रकाशित लेख के अनुसार, यह वीडियो बेंगलुरु के सुब्रमण्या नगर पुलिस स्टेशन का है, जहां पुलिस ने चोरी के आरोपी की बर्बरतापूर्ण तरीके से पिटाई कर दी थी.
Bangalore Mirror, Scroll.in, The New Indian Express, The Bangalore Media तथा The News Minute द्वारा साल 2019 के सितंबर माह में प्रकाशित रिपोर्ट्स में भी वायरल वीडियो को बेंगलुरु का ही बताया गया है.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्यारोपियों की पुलिस द्वारा पिटाई के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में यह वीडियो बेंगलुरु के सुब्रमण्या नगर पुलिस स्टेशन का है, जहां पुलिस ने चोरी के आरोपी की बर्बरतापूर्ण तरीके से पिटाई कर दी थी.
Our Sources
Reports published by Times Now, Bangalore Mirror, Scroll.in, The New Indian Express and The News Minute
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z
|