Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
14 फरवरी साल 2019 को जहां एक तरफ लोग वैलेंटाइन डे मना रहे थे तो वहीं कश्मीर घाटी में कुछ ऐसा हुआ जिससे इस दिन को पूरा देश काले दिवस के रूप में मनाने लगा। इस दिन घाटी में एक आतंकवादी हमला हुआ जिसमें CRPF के 40 जवान शहीद हो गए। कल यानि 14 फरवरी को पूरा देश शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित कर रहा था।
इसी को लेकर सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की जा रही है। तस्वीर में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को साथ खड़े हुए देखा जा सकता है। तस्वीर पर गौर करें तो पता चलता है कि राहुल गांधी कतार में खड़े होकर फ़ोन पर कुछ देख रहे हैं।
इसी तस्वीर को इंटरनेट पर वायरल कर दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर शहीद जवानों के श्रद्धांजलि समारोह का है जहां एक तरह सभी नेता शहीदों की शहादत पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं तो वहीं राहुल गांधी फोन पर गेम खेल रहे हैं।
वायरल पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहाँ देखा जा सकता है। Crowd tangle के डाटा के अनुसार राहुल गांधी की इस तस्वीर को वायरल दावे के साथ कई अन्य यूज़र्स द्वारा शेयर तथा लाइक किया गया है।
वायरल तस्वीर के साथ शेयर हो रहे दावे का सच जानने के लिए हमने पड़ताल शुरू की। सबसे पहले हमने वायरल तस्वीर को गूगल पर रिवर्स इमेज टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया। इस दौरान हमने पाया कि कांग्रेस नेता राहुल की इस तस्वीर को साल 2019 में बॉलीवुड कलाकार परेश रावल समेत कई अन्य यूज़र्स ने भी वायरल दावे के साथ शेयर किया था।
वायरल तस्वीर की सटीक जानकारी के लिए हमने यूट्यूब पर वायरल वीडियो को खंगालना शुरू किया। खोज के दौरान हमें The quint की वेबसाइट पर इस पूरे श्रद्धांजलि समारोह का वीडियो प्राप्त हुआ।
प्राप्त वीडियो को 44 मिनट तक देखने के बाद हमने पाया कि राहुल गांधी ने पहले शहीदों को श्रद्धांजलि दी और फिर वापस जाकर लाइन में खड़े हो गए। ग़ौरतलब है कि बाकी नेताओं ने भी शहीदों को पहले श्रद्धांजलि दी और फिर बाद में वापस जाकर सबके साथ कतार में खड़े हो गए। करीब 59 मिनट के बाद हमने पाया कि राहुल गांधी ने अपना फ़ोन जेब से निकाला और फिर कुछ सेकंड बाद वापस रख लिया।
पड़ताल के दौरान हमने पाया कि श्रद्धांजलि समारोह में राहुल गाँधी द्वारा फ़ोन चलाने वाली घटना तो सत्य है। लेकिन उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद कुछ सेकंड के लिए ही फ़ोन का इस्तेमाल किया था इससे यह साबित नहीं होता कि वे फोन पर गेम खेल रहे थे।
प्राप्त तथ्यों की पुष्टि के लिए हमने यूट्यूब पर और बारीकी से खंगाला। जिसके बाद हमें times now की वेबसाइट पर भी श्रद्धांजलि समारोह का वीडियो मिला। यहाँ भी हमने पाया कि राहुल गांधी ने पहले शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की बाद में जब वह सबके साथ कतार में खड़े हुए तब उन्होंने फ़ोन का इस्तेमाल कुछ सेकंड के लिए किया था।
हमारी पड़ताल में यह साफ हो गया कि सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तस्वीर भ्रामक दावे के साथ शेयर हो रही है।
https://www.youtube.com/watch?v=8lp2HwkIexo
https://www.youtube.com/watch?v=PThkwQ6eN0k
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Neha Verma
June 27, 2020
Saurabh Pandey
October 30, 2020
Saurabh Pandey
November 7, 2020