फ़ोटो आपको समझ नही आएगा.... चलिए समझाते है......ये JNU के प्रगतिशील छात्र है इनका विरोध है कि हिन्दू महिलाएं साड़ी, बिंदी, ओर सिंदूर क्यो लगाती है ...इसका विरोध करने सड़क पर निकले है..... रुकिए रुकिए... कहानी अभी खत्म नही हुए... पीछे नजर घुमाईये.... एक लड़का एक शास्त्रीय ड्रेस (भगवा धोती, कुर्ता) पहने है और नाक में बाली ओर मांग में सिंदूर डाले है .....उसका यह विरोध है कि यह ड्रेस महिलाओं की है ओर इसका विरोध पुरुषों को करना चाहिए...