फेसबुक यूजर कुँवर ऋषि चौहान ने वायरल पोस्ट को शेयर किया है। पोस्ट पर लिखा हुआ है कि देश में पहली बार यूपी पुलिस ने किसी रेपिस्ट को गोली मारी है। यूपी में सर पे चुनाव है, लेकिन बाबा जी बेख़ौफ बल्ले बाजी कर रहे। रामपुर के SP अजयपाल शर्मा जी ने 6 वर्ष की बच्ची के बलात्कारी #मुहम्मद_नाज़िल को 3गोलियां मार कर 72 हूरों के पास पहुँचा दिया’।