अमेरिका विश्व गुरु क्यों हैं? नव निर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति 'जोय बाइडेन' सार्वजनिक रुप से घुटनों पर आकर उस बेटी से माफ़ी मांगते हुए, जिसके बाप को पुलिस ने सिर्फ काले होने पर मार दिया था। क्या हमारे यहाँ मोदीराज में इस दृश्य की कल्पना भी की जा सकती है..! जिस दिन मोदीजी किसानों से लखीमपुर या दिल्ली बॉर्डर पर ऐसे माफी मांग लेंगे देश प्रगति की राह में बढ़ जाएगा। जय जवान जय किसान!