schema:text
| - केरल में 'फिलिस्तीन (Palestine) के समर्थन में रैली' का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास (Hamas) को अपना समर्थन दिया है.
वीडियो में कई लोगों के हाथों में बैनर दिख रहा है, जिस पर लिखे हुए का हिंदी अनुवाद इस प्रकार है, 'भारत फिलिस्तीन के साथ', 'फिलिस्तीन के लिए प्रार्थना करें', 'फिलिस्तीन में नरसंहार बंद करो', 'गाजा में लोगों को मारना बंद करो'.
सच क्या है?: वीडियो में फिलिस्तीन के समर्थन में निकाली गई रैली दिख रही है, जहां थरूर ने हमास के साथ-साथ इजरायल की कार्रवाई की निंदा की और कहा था कि इन दोनों की वजह से नागरिकों की मौत हुई.
उन्होंने अपना समर्थन फिलिस्तीन को दिया था न कि हमास को.
ये वीडियो कोझिकोड बीच का है जहां इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) ने 26 अक्टूबर को एक रैली आयोजितत की थी.
हमने सच का पता कैसे लगाया?: हमने जरूरी कीवर्ड का इस्तेमाल कर शशि थरूर के किसी रैली में भाग लेने से जुड़ी रिपोर्ट्स सर्च कीं.
हमें Indian Express और Manorama Online की रिपोर्ट्स मिलीं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस की सहयोगी इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) ने 26 अक्टूबर को कोझीकोड में फिलिस्तीन के समर्थन में रैली निकाली थी.
इसमें बताया गया है कि थरूर ने इस रैली में मुख्य अतिथि के तौर पर हिस्सा लिया था और हमास को 'आतंकवादी' कहा था.
उनके हवाले से लिखा गया है, ''7 अक्टूबर को आतंकियों ने इजरायल पर हमला किया. 1400 लोगों को मार डाला और 200 को बंधक बना लिया. इसके जवाब में, इजरायल ने अब तक 6000 लोगों को मार डाला. उन्होंने गाजा में खाने, पानी और ईंधन की आपूर्ति रोक दी. अस्पतालों में बमबारी की जा रही है. हर दिन निर्दोष लोग मारे जा रहे हैं. जो हो रहा है वो युद्ध कानूनों और जिनेवा कन्वेंशन का उल्लंघन है, जिसमें निर्दोष नागरिकों की रक्षा का नियम है.''
उन्होंने ये भी कहा कि आतंकवादी गतिविधियां इजरायल और हमास दोनों तरफ से हुईं.
इस रैली और वीडियो से जुड़ी और भी बातें: हमें IUML के ऑफिशियल सोशल मीडिया पेज चेक किए और हमें उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर वायरल वीडियो मिला.
IUML की रैली का लाइव स्ट्रीम उनके ऑफिशियल फेसबुक और यूट्यूब पेज भी अपलोड किया गया था.
Hindustan Times की रिपोर्ट के मुताबिक, फिलिस्तीन को अगली फिलिस्तीन समर्थक रैली में नहीं बुलाया गया था, क्योंकि उन्होंने इजरायल पर हमास के हमले की निंदा की थी जिसके लिए उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था.
निष्कर्ष: शशि थरूर ने केरल में फिलिस्तीन के समर्थन में निकाली गई रैली में हिस्सा तो लिया था लेकिन उन्होंने हमास को सपोर्ट नहीं किया था.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(At The Quint, we question everything. Play an active role in shaping our journalism by becoming a member today.)
|