schema:text
| - Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Elections 2022
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया है कि यूपी सरकार के मंत्री श्रीकांत शर्मा को जनता ने खदेड़ा। वायरल वीडियो में कुछ लोग एक कार पर हमला कर रहे हैं और कार तेजी से भागती नज़र आ रही है।
एक फेसबुक यूजर ने वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “#खदेड़ा_होई। योगी सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा को जनता ने खदेड़ा..”
(उपरोक्त पोस्ट को अक्षरश: लिखा गया है।)
वहीं, एक अन्य फेसबुक यूजर ने वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “यूपी_में_का_बा। योगी सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा को लोगों ने जमकर खदेड़ा।”
(उपरोक्त पोस्ट को अक्षरश: लिखा गया है।)
दरअसल, यूपी में गुरुवार से शुरू हो रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी के नेता पिछले पांच साल में हुए कार्यों का लेखा जोखा लेकर जनता के बीच जा रहे हैं। इस दौरान उन्हें कई जगह जनता के विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है। बीते दिनों यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को उनके विधानसभा क्षेत्र सिराथू के केसरिया गांव में महिलाओं के विरोध का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गांवों में बीजेपी प्रत्याशियों को काले झंडे दिखाने, उन पर पत्थर फेंकने और कीचड़ फेंकने के एक दर्जन से अधिक मामले सामने आए हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया है कि यूपी सरकार के मंत्री श्रीकांत शर्मा को जनता ने खदेड़ा।
‘यूपी सरकार के मंत्री श्रीकांत शर्मा को जनता ने खदेड़ा’, दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की सत्यता जानने के लिए हमने इसे inVid टूल की मदद से कुछ की-फ्रेम्स में बदला। एक की-फ्रेम के साथ गूगल रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें Exam Finder नामक यूट्यूब चैनल द्वारा 01 फरवरी 2022 को अपलोड किया एक वीडियो प्राप्त हुआ। वीडियो के मुताबिक, ‘झारखंड के धनबाद में सरकार के खिलाफ विरोध रैली में BJP के पूर्व सांसद रबिन्द्र राय पर हमला हुआ।’
हमने कुछ कीवर्ड की मदद से फेसबुक पर सर्च करना शुरू किया। इस दौरान हमें बीजेपी के पूर्व सांसद डॉ रवींद्र कुमार राय के आधिकारिक फेसबुक हैंडल द्वारा 30 जनवरी 2022 जनवरी को अपलोड किया एक वीडियो प्राप्त हुआ। वीडियो के कैप्शन में डॉ राय ने लिखा है, “जो लोग कह रहे हैं कि मैं आंदोलन को बदनाम कर रहा हूँ, उनके लिए यह वीडियो साझा कर रहा हूँ, अगर आज ड्राइवर ने सूझबूझ नहीं दिखाई होती तो पता नहीं आज मैं आपके साथ यह साझा कर भी पाता या नहीं।”
पड़ताल के दौरान ‘बीजेपी रवींद्र राय हमला’ कीवर्ड की मदद से गूगल पर खंगालना आरंभ किया। इस दौरान हमें News18 वेबसाइट द्वारा 30 जनवरी 2022 को अपलोड की गई एक रिपोर्ट प्राप्त हुई। रिपोर्ट के अनुसार, झारखंड के कोडरमा से बीजेपी के पूर्व सांसद रवीन्द्र कुमार राय की गाड़ी पर बोकारो के पास हमला हुआ। इस दौरान उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। बतौर रिपोर्ट, रवींद्र राय ने थाने पहुंचकर खुद पर हुए हमले की लिखित शिकायत दी थी।
बताते चलें, झारखंड में भाषायी विवाद को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। ABP News द्वारा 04 फरवरी 2022 को अपलोड की गई एक रिपोर्ट के मुताबिक, समाजिक संगठनों की मांग है कि सरकार पहले 1932 के आधार पर स्थानीय नीति को तय करे और क्षेत्रीय भाषाओं में मगही, भोजपुरी और अंगिका को शामिल करने से बचे।
इस तरह हमारी पड़ताल में ये साफ है कि ‘यूपी सरकार के मंत्री श्रीकांत शर्मा को जनता ने खदेड़ा, दावा भ्रामक है। वायरल वीडियो झारखंड का है जहां लोगों ने बीजेपी के पूर्व सांसद रवींन्द्र कुमार राय पर हमला किया था।
BJP Ex- MP Ravindra Rai Facebook Page
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Komal Singh
February 11, 2025
Runjay Kumar
February 10, 2025
Komal Singh
February 5, 2025
|