schema:text
| - Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया है कि कर्नाटक हाईकोर्ट के जजों को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस वीडियो में एक शख्स के चेहरे पर काले रंग का कपड़ा बंधा हुआ है और कुछ पुलिसकर्मी उसे गिरफ्तार कर ले जाते हुए नज़र आ रहे हैं। एक फेसबुक यूजर ने वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, “यह वही शख्स है जिसने हिजाब पर फैसला सुनाने वाले जज को जान से मारने की धमकी दी थी कर्नाटक पुलिस की कृपा से आज पुष्पा स्टाइल में चल रहा है”
(उपरोक्त फेसबुक पोस्ट के कैप्शन को अक्षरश: लिखा गया है।)
दरअसल, बीते दिनों कर्नाटक हिजाब विवाद में फैसला सुनाने वाले हाईकोर्ट के जजों को जान से मारने की धमकी देने वाले दो शख्स की गिरफ्तारी हुई थी। News Nation की रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले में आरोपी कोवई रहमथुल्ला को तिरुनेलवेली से गिरफ्तार किया गया, वहीं इस मामले में दूसरे आरोपी एस. जमाल मोहम्मद उस्मानी को तंजौर से हिरासत में लिया गया था। बतौर रिपोर्ट, पुलिस सूत्रों के अनुसार इस मामले में कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं, हाईकोर्ट के जजों को धमकी मिलने के बाद कर्नाटक प्रशासन की तरफ से सुरक्षा प्रदान की गई थी।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, कर्नाटक हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रितु राज अवस्थी, न्यायमूर्ति कृष्णा एस दीक्षित और न्यायमूर्ति खाजी जयबुन्नेसा मोहियुद्दीन की विशेष पीठ ने अपने फ़ैसले में कहा था कि कक्षाओं में हिजाब पहनने की अनुमति देने से ‘मुस्लिम महिलाओं की मुक्ति में बाधा पैदा होगी’ और यह संविधान की ‘सकारात्मक सेक्यूलिरिज़्म’ की भावना के भी अनुकूल नहीं होगा। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया है कि हाईकोर्ट के जजों को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर ले जाती पुलिस।
हाईकोर्ट के जजों को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर ले जाती पुलिस, दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की सत्यता जानने के लिए हमने कुछ कीवर्ड की मदद से फेसबुक पर सर्च करना शुरू किया। इस दौरान हमें Naredndra Rathore नामक फेसबुक यूजर द्वारा 15 मार्च 2022 को अपलोड किया गया एक वीडियो प्राप्त हुआ।
वीडियो में लिखे कैप्शन के मुताबिक, “माथे पर हजारों का इनाम, पहले ही दर्जनभर मामले, फिर T.I अमित सोनी पर भी चलाई गोली, सालों से गायब, पर अब तस्करी में धराया, संभाग का कुख्यात आरोपी अमजद लाला चढ़ा मंदसौर पुलिस के हत्थे।” Narendra Rathore द्वारा अपलोड किया गया वीडियो और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो दोनों एक है।
पड़ताल के दौरान, हमने कुछ कीवर्ड की मदद से गूगल पर सर्च करना शुरू किया। इस दौरान हमें दैनिक भास्कर द्वारा 15 मार्च 2022 को प्रकाशित एक वीडियो रिपोर्ट प्राप्त हुई। रिपोर्ट के मुताबिक, मध्य प्रदेश के मंदसौर की नई आबादी थाना पुलिस ने आरोपी अमजद लाला को गिरफ्तार किया है।बतौर रिपोर्ट, अमजद लाला पर सीतामऊ टीआई पर फायरिंग कर फरार होने के अलावा हत्या फिरौती और तस्करी जैसे आपराधिक मामले दर्ज हैं।
वायरल वीडियो की सत्यता जांचने के दौरान हमें Rajdhani Tak द्वारा 15 मार्च 2022 को अपलोड किया गया एक वीडियो प्राप्त हुआ जिसमें सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का अंश देखा जा सकता है। वीडियो के मुताबिक, मध्य प्रदेश की मंदसौर पुलिस ने 50000 रुपए के इनामी बदमाश अमजद लाला को गिरफ्तार कर लिया है। Rajdhani Tak द्वारा अपलोड किए गए वीडियो में वायरल वीडियो का अंश देखा जा सकता है।
यह भी पढें: यूपी पुलिस द्वारा थाने में हुई युवक की पिटाई का पुराना वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल है
इसके अलावा अमजद लाला की मंदसौर में बीते सप्ताह हुई गिरफ्तारी को लेकर ‘पंजाब केसरी‘ और ‘नई दुनिया‘ जैसे मीडिया संस्थानों ने भी खबरें प्रकाशित की हैं।
इस तरह हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि कर्नाटक हाईकोर्ट के जजों को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर ले जाती पुलिस दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो मध्यप्रदेश के मंदसौर का है। वीडियो में दिख रहा शख्स कई आपराधिक मामलों में आरोपी अमजद लाला है।
Our Sources
Facebook post by user Narendra Rathore
News report by Dainik Bhaskar
Youtube video by Rajdhani Tak
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Komal Singh
December 10, 2024
Komal Singh
October 3, 2024
Komal Singh
September 19, 2024
|