schema:text
| - बांग्लादेश में ISKON से संबंध रखने वाले धर्मगुरू चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बाद बांग्लादेश में हिंसा हुई. इस हिंसा में बांग्लादेश के एक मुस्लिम वकील सैफुल इस्लाम की मौत हो गई है.
दावा: सोशल मीडिया पर यह दावा वायरल हो रहा है कि मृतक सैफुल इस्लाम चिन्मय कृष्ण दास के पक्ष में लड़ रहे वकील थे.
क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है.
मृतक सैफुल इस्लाम चिन्मय कृष्ण दास के वकील नहीं थे बल्कि बांग्लादेश की अदालत में सरकारी वकील थी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक चिन्मय कृष्ण दास के समर्थकों और वकीलों के बीच झड़प के दौरान सैफुल इस्लाम की मौत हो गई थी.
हमने सच का पता कैसे लगाया ? हमने इस खबर से जुड़े कीवर्ड्स गूगल पर सर्च किए.
हमें बांग्लादेश की न्यूज वेबसाइट Somoy News की यह रिपोर्ट मिली, जिसमें बताया गया था कि चैगाओं मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने इन खबरों का खंडन किया है कि मृतक सैफुल इस्लाम चिन्मय कृष्ण दास के वकील थे.
इस रिपोर्ट के मुताबिक Reuters ने सैफुल इस्लाम के चिन्मय कृष्ण दास के वकील होने की गलत खबर चलाई थी. Reuters ने अपनी इस रिपोर्ट में बदलाव कर लिया है.
Dhaka Tribune में छपी इस रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश की सरकारी संस्था CA Press Wing ने भी इन खबरों और दावों को गलत बताया है.
हमने बांग्लादेश की सरकारी संस्था CA Press Wing Facts का आधिकारिक फेसबुक पेज चेक किया जिसमें इन खबरों का खंडन करते हुए चिन्मय कृष्ण दास के वकील का नाम बताया गया था.
इसमें लिखा था कि, "कुछ भारतीय मीडिया दावा कर रहे हैं कि वकील सैफुल इस्लाम अलिफ, जिनकी आज चटगांव में बेरहमी से हत्या कर दी गई, चिन्मय कृष्ण दास का प्रतिनिधित्व कर रहे थे. यह दावा झूठा है और दुर्भावनापूर्ण इरादे से फैलाया जा रहा है. चिन्मय कृष्ण दास द्वारा मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किए गए वकालतनामे से पता चलता है कि अधिवक्ता सुबाशीष शर्मा उनके वकील हैं. हम सभी से अनुरोध करते हैं कि वे किसी भी भड़काऊ, झूठी रिपोर्ट से बचें." (अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद)
हमने मामले की पुष्टि के लिए वकील सुबाशीष शर्मा से भी संपर्क किया है, उनका जवाब आने पर इस रिपोर्ट को अपडेट किया जायेगा.
निष्कर्ष: बांग्लादेश में हुई हालिया हिंसा में मारे गए वकील सैफुल इस्लाम ISCKON के धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास के वकील नहीं हैं. यह दावा गलत है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
|