सोशल मीडिया पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह इस्तीफा देने और बिहार सरकार को समाप्त करने की बात कहते दिख रहे हैं.
दावा: इस वीडियो को नीतीश कुमार का हालिया बयान बताकर सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.
क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है. यह वीडियो 28 जनवरी 2024 का है जब नीतीश कुमार महागठबंधन छोड़कर NDA में शामिल हो गए थे.
हमने सच का पता कैसे लगाया ? वीडियो को ध्यान से देखने पर हमने पाया कि इस पर TV9 भारतवर्ष का लोगो लगा हुआ था.
यहां से अंदाजा लगाकर हमने TV9 भारतवर्ष के आधिकारिक Youtube चैनल पर यह वीडियो ढूंढा.
Nitish Kumar Resign बतौर कीवर्ड्स डालने पर हमें TV9 भारतवर्ष के आधिकारिक Youtube चैनल पर यह वीडियो मिल गया.
दोनों वीडियो में कई समानताओं को देखा जा सकता है.
TV9 भारतवर्ष पर इस वीडियो को 28 जनवरी 2024 को अपलोड किया गया था. तब नीतीश कुमार RJD का साथ छोड़कर NDA में शामिल हो गए थे.
जाहिर है की यह वीडियो हालिया नहीं, पुराना है. इसका हालिया घटनाओं से कोई भी संबंध नहीं है.
इसके बाद हमने नीतीश कुमार के NDA छोड़ने की हालिया खबरों को इंटरनेट पर ढूंढा, हमारी सर्च में हमें ABP न्यूज की यह रिपोर्ट मिली जिसके मुताबिक नीतीश कुमार ने NDA से नाता तोड़ने की अटकलों के बीच कहा कि, "अब हमेशा बीजेपी के साथ रहेंगे और बिहार के साथ देश का विकास करेंगे. सीएम के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में चल रही इधर-उधर की अटकलों पर विराम लग गया है. "
यह अटकलें इसलिए लगाई गईं क्योंकि हाल ही में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और RJD नेता लालू प्रसाद यादव ने यह बयान दिया था कि, "हमारे दरवाज़े नीतीश कुमार के लिए खुले हैं. उन्हें भी अपने दरवाज़े खोलने चाहिए. इससे दोनों तरफ के लोगों की आवाजाही आसान हो जाएगी."
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)