schema:text
| - Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर यह दावा किया गया कि भारतीय सेना द्वारा अरुणाचल प्रदेश में 150 से ज्यादा चीनी सैनिकों को बंदी बना लिया गया है.
भारत और चीन दो ऐसे पड़ोसी देश हैं, जिनकी आपसी प्रतिद्वंदता दशकों पुरानी है. 1962 में भारत और चीन के बीच युद्ध भी हो चुका है. दोनों देशों के बीच संबंध चाहे जैसे भी हों, दोनों देशों के नागरिक एक दूसरे की खिलाफत करते रहते हैं. पिछले साल गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प के बाद देश में चीन के खिलाफ आक्रोश का माहौल बना था तथा व्यापक पैमाने पर चाइनीज सामानों पर रोक लगाने की मांग भी उठी थी.
गलवान घाटी में दोनों देशों के बीच हुई झड़प के बाद से ही, दोनों तरफ से तस्वीरों एवं वीडियो के माध्यम से तमाम तरह के दावे शेयर किये जाते हैं. इसी क्रम में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर यह दावा किया गया कि भारतीय सेना ने अरुणाचल प्रदेश में 150 से ज्यादा चीनी सैनिकों को बंदी बना लिया है.
भारतीय सेना द्वारा अरुणाचल प्रदेश में 150 से ज्यादा चीनी सैनिकों को बंदी बनाने के नाम पर शेयर की जा रही इस तस्वीर की पड़ताल के लिए, हमने वायरल तस्वीर को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें एक चीन समर्थक प्रोपेगेंडा वेबसाइट द्वारा प्रकाशित एक लेख प्राप्त हुआ.
iNews नामक इस चीनी वेबसाइट ने अपने लेख में वायरल तस्वीर को कारगिल में चल रही एक फिल्म की शूटिंग का बताया है.
उपरोक्त लेख में दी गई जानकारी की सहायता से हमने ‘galwan valley movie’ कीवर्ड्स को यूट्यूब पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें लगभग 10 महीने पहले प्रकाशित एक वीडियो प्राप्त हुआ.
‘LAC’ नामक मूवी की शूटिंग का बताकर 3 दिसंबर, 2020 को प्रकाशित किये गए उक्त यूट्यूब वीडियो में 5 मिनट 39 सेकंड के बाद, वायरल तस्वीर को देखा जा सकता है. बता दें कि LAC नामक इस फिल्म में मशहूर अभिनेता राहुल रॉय मुख्य भूमिका में हैं.
‘lac movie Shooting in kargil Ladakh Behind the scenes’ टाइटल के साथ प्रकाशित उक्त वीडियो के डिस्क्रिप्शन में यह स्पष्ट किया गया है कि वीडियो ‘LAC’ नामक एक फिल्म की शूटिंग का एक हिस्सा है.
सोशल मीडिया पर भारतीय सेना द्वारा अरुणाचल प्रदेश में 150 से ज्यादा चीनी सैनिकों को बंदी बनाने के नाम पर शेयर की जा रही वायरल तस्वीर का मिलान, उक्त यूट्यूब वीडियो के एक दृश्य से करने पर हमें यह जानकारी मिली कि वायरल तस्वीर असल में एक शूटिंग के दौरान ली गई थी, जिसे अब भारतीय सेना द्वारा अरुणाचल प्रदेश में 150 से ज्यादा चीनी सैनिकों को बंदी बनाने के नाम पर शेयर किया जा रहा है.
बता दें कि LAC (L.A.C.) नितिन गुप्ता द्वारा निर्देशित एक हिंदी फिल्म है, जिसमें राहुल रॉय ने कर्नल सुरेश यादव का किरदार निभाया है. LAC से जुड़े कलाकारों ने फिल्म के संबंध में कई मीडिया संस्थानों से भी बात की है तथा फिल्म को लेकर भी कई मीडिया रिपोर्ट्स प्रकाशित हुई हैं. (1,2,3,4,5)
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि भारतीय सेना द्वारा अरुणाचल प्रदेश में 150 से ज्यादा चीनी सैनिकों को बंदी बनाने के नाम पर शेयर की जा रही यह तस्वीर, असल में LAC नामक एक फिल्म का हिस्सा है.
YouTube video published by Martial Art Ladakh
Media Reports
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Arjun Deodia
December 13, 2022
Saurabh Pandey
December 19, 2022
Nupendra Singh
June 25, 2020
|