schema:text
| - BJP के खिलाफ हुए पंकज त्रिपाठी? वीडियो शेयर नहीं किया तो कहो- "मैं मूर्ख नहीं हूं!"
बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी का एक वीडियो वायरल है, जिसमें वे कह रहे हैं कि अगर कोई कहे कि बीजेपी को वोट दो तो कहो मैं मूर्ख नहीं हूं. कहा जा रहा कि पंकज त्रिपाठी ने बीजेपी के पक्ष में वोट नहीं डालने की अपील की है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं. आम आदमी पार्टी और बीजेपी एक दूसरे पर आरोपों की झड़ी लगा रही हैं. इसी बीच बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी का एक वीडियो वायरल है, जिसमें वे कह रहे हैं कि अगर कोई कहे कि ‘बीजेपी को वोट दो तो कहो मैं मूर्ख नहीं हूं’. कहा जा रहा कि पंकज त्रिपाठी ने बीजेपी के पक्ष में वोट नहीं डालने की अपील की है.दावा:
पोस्ट को आम आदमी पार्टी की राजस्थान यूनिट ने अपने पक्ष में शेयर किया. पार्टी की प्रदेश इकाई ने अपने फेसबुक पेज पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा,
“BJP वालों को कहें, मैं मूर्ख नहीं हूं.”
यही दावा आम आदमी पार्टी को समर्थन करने वाले पेजों ने भी किया है. ऐसा एक पोस्ट आप यहां देख सकते हैं.
इस दावे को आम आदमी पार्टी के आधिकारिक हैंडल से भी शेयर किया गया था, जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया.पड़ताल
तो क्या है पंकज त्रिपाठी के वायरल वीडियो की सच्चाई? क्या पंकज त्रिपाठी ने बीजेपी के विरोध में प्रचार किया?
इसकी सच्चाई जानने के लिए हमने वीडियो के एक कीफ्रेम को रिवर्स सर्च किया. हमें ‘UPI Chalega’ नाम के एक फेसबुक पेज से 25 सितंबर, 2024 को शेयर किया गया वीडियो मिला. इसमें वायरल वीडियो से मिलते-जुलते सीन हैं, लेकिन वायरल वीडियो से एकदम अलग बात सुनाई दे रही. इसमें पंकज त्रिपाठी असल में UPI फ्रॉड से जुड़े खतरे से लोगों को सचेत कर रहे हैं.
वायरल वीडियो मेें पंकज त्रिपाठी के हाथ में फोन है जिसमें लिखा है, ‘Vote for BJP’. लेकिन असल वीडियो में वहां लिखा है, ‘Congrats! You have won a lottery of Rs 25,00,000! To claim your prize, click here,’ यानी ‘बधाई हो, आप 25 लाख रुपये की लॉटरी जीत गए हैं, इस पुरस्कार राशि को पाने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें.’
UPI यानी यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस. यह एक ऐसा सिस्टम है जिससे मोबाइल के जरिए तुरंत भुगतान किया जा सकता है. लेकिन कई ठग इसमें भी लोगों से पैसे ठगने का जुगाड़ खोज लिए हैं. फोन में ऐसे लुभावने लिंक भेजे जाते हैं जिन्हें खोलने पर यूजर के अकाउंट से पूरे पैसे गायब हो सकते हैं. इसी तरह के फ्रॉड से आगाह करने के लिए ये जागरूकता विज्ञापन बनाया गया था जिसमें पंकज त्रिपाठी ने एक्टिंग की. इसमें वे किसी अंजान लिंक को खोलने से पहले सतर्क होने की बात कर रहे हैं.
पंकज त्रिपाठी को भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने नवंबर, 2023 में UPI का सेफ्टी ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया था. इसके बाद से वे भुगतान से जुड़ी जागरूकता फैलाने की दिशा में कई वीडियो बना चुके हैं.
थोड़ी खोजबीन में हमें भारतीय जनता पार्टी के आधिकारिक हैंडल से 5 दिसंबर, 2024 को किया गया एक पोस्ट भी मिला. इसमें पार्टी ने वायरल वीडियो को एडिटेड बताया है. बीजेपी ने अपने पोस्ट में AAP के खिलाफ फर्जी वीडियो बनाने का आरोप भी लगाया है.नतीजा
कुल मिलाकर, हमारी पड़ताल में यह साबित हो गया कि अभिनेता पंकज त्रिपाठी के वीडियो को एडिट करके भ्रम फैलाया गया है. असल में पंकज त्रिपाठी UPI से जुड़े फ्रॉड के बारे में बता रहे हैं.
पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें.
वीडियो: क्या आपकी जेब में रखा 500 और 2000 का नोट नकली है?
|