schema:text
| - Fact Check: कश्मीर में अभी नहीं शुरू हुई वंदे भारत ट्रेन की सेवा, वायरल तस्वीर एआई जेनरेटेड है
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि कश्मीर में वंदे भारत ट्रेन के नाम पर वायरल ये तस्वीर असली नहीं है, बल्कि इसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनाया गया है।
- By: Pallavi Mishra
- Published: Jan 22, 2025 at 01:54 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर वायरल एक तस्वीर में बर्फ से ढके पहाड़ों के बीच एक वंदे भारत ट्रेन को देखा जा सकता है। तस्वीर को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह कश्मीर के लिए चली वंदे भारत ट्रेन है।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल तस्वीर असली नहीं है, बल्कि इसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनाया गया है।
क्या है वायरल पोस्ट में ?
वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए फेसबुक यूजर Travel-JK ने लिखा, Vande Bharat Train passing through the snowy valleys of Kashmir Beauty Of India (कश्मीर की बर्फीली वादियों से गुजरती वंदे भारत ट्रेन भारत की खूबसूरती)
पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखें।
पड़ताल
अपनी पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले तस्वीर को ध्यान से देखा। हमें इसमें कुछ कमियां नज़र आयीं। जैसे वंदे भारत एक इलेक्ट्रिक ट्रेन हैं मगर वायरल तस्वीर में ट्रेन के ऊपर कोई बिजली की तार नहीं थीं। साथ ही तस्वीर में नीचे की ओर ग्रोक लिखा था, जो कि एक्स का एआई चैटबॉट है। हमें इसके एआई निर्मित होने का शक हुआ।
हमने इस तस्वीर को एआई इमेज डिटेक्शन टूल हाइव मॉडरेशन से चेक किया, जिसमें इस वीडियो के एआई निर्मित होने की संभावना 99.9 प्रतिशत बताई गई।
हमने इस विषय में एआई विशेषज्ञ अंश मेहरा से भी बात की। उन्होंने भी कन्फर्म किया कि यह एआई से बनी तस्वीर है। ट्रेन के ऊपर कोई इलेक्ट्रिक तार नहीं है। और पेड़ों को देखने पर ये बात और भी ज्यादा साफ़ हो जाती है।
अब हमें ढूंढ़ना था कि क्या कश्मीर में वंदे भारत ट्रेन चलती है? कीवर्ड्स से ढूंढ़ने पर हमें इकोनॉमिक टाइम्स की 20 जनवरी की एक खबर मिली, जिसके अनुसार भारतीय रेलवे जम्मू और श्रीनगर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ट्रायल रन करने की तैयारी कर रहा है और इसका ट्रायल रन जल्द ही होगा।
इसके बाद हमने वन्दे भारत ट्रेन के रूट को जांचा। इसके अनुसार जम्मू में फिलहाल दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही हैं (नई दिल्ली-एसएमवीडी कटरा 2019 में शुरू की गई और एसएमवीडी कटरा-नई दिल्ली 2023 में शुरू की गई), लेकिन कश्मीर में अभी तक कोई वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू नहीं की गई है।
हमने इस मामले में पुष्टि के लिए रेलवे से जुड़ी ख़बरों पर नजर रखने वाली न्यूज़ वेबसाइट न्यूज़ स्टेशन के एडिटर सिद्धार्थ तिवारी से भी संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि फिलहाल में वंदे भारत ट्रेन कश्मीर में नहीं चल रही है मगर जम्मू-श्रीनगर रूट पर ये ट्रेन जल्द ही चलेगी। उन्होंने कहा, “रेलवे बोर्ड ने 8 जनवरी, 2025 को आगामी कटरा-श्रीनगर रेल मार्ग के लिए एक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का अनावरण किया था, जिसे विशेष रूप से जम्मू और कश्मीर की ठण्ड में चलने के लिए लिए डिज़ाइन किया गया है। वर्तमान में रेलवे सुरक्षा निरीक्षण आयुक्त द्वारा मार्ग का निरीक्षण किया जा रहा है और जल्द ही ट्रायल रन भी किया जाएगा। मगर फिलहाल ट्रायल रन नहीं हुआ है।’
तस्वीर को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले फेसबुक यूजर Travel-JK के 5000 से अधिक फॉलोअर्स हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि कश्मीर में वंदे भारत ट्रेन के नाम पर वायरल ये तस्वीर असली नहीं है, बल्कि इसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनाया गया है।
- Claim Review : कश्मीर की बर्फीली वादियों से गुजरती वंदे भारत ट्रेन
- Claimed By : Facebook User Travel-JK
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...
|