Fact Check: भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के नाम से यूपी-बिहार के लोगों को दिल्ली से भगाने वाली फेक खबर की कटिंग वायरल
दक्षिण दिल्ली से पूर्व भाजपा सांसद एवं कालकाजी विधानसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के नाम से वायरल हो रही कटिंग फेक है। इस मामले में 2018 में पुलिस से शिकायत भी की गई थी।
- By: Sharad Prakash Asthana
- Published: Jan 13, 2025 at 04:59 PM
- Updated: Jan 13, 2025 at 06:43 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा। इससे पहले कालकाजी सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी को लेकर एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें एक कथित खबर की कटिंग को शेयर किया जा रहा है। इसकी हेडिंग है, “अब यूपी-बिहार के लोगों को दिल्ली से भगा देना चाहिए: रमेश बिधूड़ी”।
विश्वास न्यूज की जांच में पता चला कि यह कटिंग पहले भी वायरल हो चुकी है। रमेश बिधूड़ी और दिल्ली भाजपा की तरफ से इसे फेक बताया गया था। विश्वास न्यूज की रिपोर्ट को यहां पढ़ा जा सकता है।
वायरल पोस्ट
फेसबुक यूजर Kajal Kumar ने 11 जनवरी को कथित खबर को शेयर (आर्काइव लिंक) करते हुए लिखा, “ये बड़ा होके दिल्ली का मुखमंतरी बणेगा“
पड़ताल
वायरल दावे की जांच के लिए हमने कीवर्ड से इस बारे में गूगल पर सर्च किया। इससे पता चला कि यह कटिंग 2018 में भी वायरल हो चुकी है।
14 अक्टूबर 2018 को फेसबुक यूजर Siddharth Rai Sid ने रमेश बिधूड़ी का वीडियो बयान पोस्ट किया है। इसमें वह इस बयान को फेक बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि खबर में न तो किसी अखबार का नाम दिया गया है और न ही छापने वाले का। इससे पहले भी यह फेक खबर वायरल हो चुकी है।
13 अक्टूबर 2018 को रमेश बिधूड़ी के एक्स हैंडल से इस कटिंग को फेक बताया गया था।
13 अक्टूबर 2018 को भाजपा दिल्ली के एक्स हैंडल से भी इस खबर को फेक बताते हुए पोस्ट की गई है।
15 अक्टूबर 2018 को भाजपा सांसद मनोज तिवारी के एक्स हैंडल से पोस्ट कर जानकारी दी गई थी कि रमेश बिधूड़ी ने इस मामले में दिल्ली पुलिस आयुक्त से शिकायत की थी।
इस बारे में दिल्ली भाजपा के मुख्य प्रवक्ता अभय वर्मा का कहना है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले फेक कटिंग वायरल कर कालका जी विधानसभा से प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। इसको लेकर पुलिस से शिकायत की जा चुकी है।
भाजपा की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, रमेश बिधूड़ी कालकाजी विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है।
भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर जानकारी दी गई है कि दिल्ली में सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को मतगणना होगी।
फेक कटिंग शेयर करने वाले फेसबुक यूजर के करीब 16 हजार फॉलोअर्स हैं।
निष्कर्ष: दक्षिण दिल्ली से पूर्व भाजपा सांसद एवं कालकाजी विधानसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के नाम से वायरल हो रही कटिंग फेक है। इस मामले में 2018 में पुलिस से शिकायत भी की गई थी।
- Claim Review : अब यूपी-बिहार के लोगों को दिल्ली से भगा देना चाहिए: रमेश बिधूड़ी
- Claimed By : Fb User- Kajal Kumar
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...