Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Coronavirus
विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक तस्वीर के साथ दावा किया गया कि नानावती अस्पताल के डॉक्टर लिमये ने कोरोना वायरस से बचाव के उपाय बताये हैं.
कोरोना वायरस की दूसरी लहर देश में नागरिकों की मौत, अव्यवस्था और स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी के साथ-साथ फेक न्यूज़ की बड़ी खेप ले आई है. पिछले साल देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में अचानक वृद्धि के चलते सरकार द्वारा संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए सम्पूर्ण लॉकडाउन समेत कई अन्य उपाय किए गए थे।कोरोना संक्रमण के शुरूआती दौर में फेक न्यूज़ सहित भ्रामक जानकारी शेयर करने वाले यूजर्स की तादाद में बड़ा इजाफा हुआ था.
कोरोना संक्रमण के मामले कम होते ही सोशल मीडिया पर संक्रमण-संबंधी गलत या भ्रामक जानकारियों को शेयर करने वाले यूजर्स भी कम हो गए. हालांकि कोरोना की दूसरी लहर के आते ही सोशल मीडिया पर फिर से फेक या फिर भ्रामक खबरों की बाढ़ आ गई है। कहीं घरेलू उपचारों से संबंधित फेक न्यूज़ और भ्रामक जानकारी शेयर की जा रही है तो वहीं कुछ यूजर्स प्रतिष्ठित डॉक्टर्स और संस्थाओं के नाम पर फर्जी सलाह भी शेयर कर रहे हैं. पिछले एक साल से भी अधिक समय से सोशल मीडिया पर एम्स की डॉक्टर उमा कुमार के नाम पर फर्जी संदेश वायरल हो रहा है.
इसी क्रम में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की गई. जिसमें कोरोना संक्रमण से बचने के लिए कई घरेलू नुस्खे बताये गए हैं. वायरल तस्वीर शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि तस्वीर में वर्णित नुस्खे नानावती अस्पताल के डॉक्टर लिमये द्वारा बताये गए हैं.
नानावती अस्पताल के डॉक्टर लिमये द्वारा बताये गए उपायों के नाम पर वायरल यह दावा फेसबुक, शेयरचैट सरीखे प्लेटफॉर्म्स पर भी खासा वायरल है.
नानावती अस्पताल के डॉक्टर लिमये के नाम पर शेयर किये जा रहे इन नुस्खों की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले यह जानने का प्रयास किया कि क्या वायरल तस्वीर में बताये गए नुस्खे सच में नानावती अस्पताल के डॉक्टर लिमये या किसी अन्य डॉक्टर ने सुझाया है. इसके लिए हमने नानावती अस्पताल के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स को खंगालना शुरू किया. जहां हमें मुकेश गुप्ता नामक एक ट्विटर यूजर द्वारा वायरल तस्वीर की सत्यता जानने के लिए किये गए एक ट्वीट के जवाब में नानावती हॉस्पिटल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल द्वारा शेयर किया गया एक ट्वीट प्राप्त हुआ. जिसमें जानकारी दी गई है कि वायरल तस्वीर में सुझाये गए घरेलू नुस्खे नानावती अस्पताल के डॉक्टर लिमये या किसी अन्य डॉक्टर द्वारा नहीं बताये गए हैं. साथ ही नानावती अस्पताल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल द्वारा शेयर किये गए इस ट्वीट में यह भी जानकारी दी गई है कि विटामिन सी युक्त भोजन शरीर की इम्युनिटी बढ़ाने में सहायक होते हैं, लेकिन बिना किसी चिकित्सक की सलाह के कोई कदम नहीं उठाना चाहिए.
नानावती अस्पताल के डॉक्टर के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा पिछले साल भी काफी वायरल हुआ था. तब हमारी टीम द्वारा इस दावे की पड़ताल कर इसे गलत साबित किया गया था. इस विषय पर अंग्रेजी में प्रकाशित हमारी फैक्ट-चेक रिपोर्ट यहां पढ़ी जा सकती है. गौरतलब है कि पिछले साल जब यह दावा वायरल हुआ था उस वक्त भी नानावती अस्पताल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इसे फर्जी बताया गया था.
इस लेख के माध्यम से हम अपने पाठकों से यह अपील करते हैं कि वे किसी भी असत्यापित जानकारी पर विश्वास कर डॉक्टरों की सलाह को इग्नोर ना करें. संभव है कि किसी तस्वीर या वीडियो में कोरोना के इलाज को लेकर ऐसे दावे किये जा रहे हों जो कि आपको पूरी तरह सच लग सकते हैं. लेकिन ऐसी किसी भी जानकारी पर भरोसा करने से पहले आपको किसी डॉक्टर या फैक्ट-चेकिंग संस्थाओं की सहायता से उस जानकारी को सत्यापित जरूर कर लेना चाहिए. आप विश्व स्वास्थ्य संगठन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्रचलित फेक खबरों और घरेलू उपचारों को लेकर संस्था द्वारा प्रकाशित जानकारी पढ़कर भी झूठी और गलत जानकारियों से अपना और अपनों का बचाव कर सकते हैं.
हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो गई कि वायरल तस्वीर में दी गई जानकारी नानावती अस्पताल के डॉक्टर लिमये ने नहीं सुझाई है. वायरल तस्वीर में शेयर किया जा रहा गलत दावा पिछले एक साल से विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो रहा है.
Tweet shared by Nanavati Hospital
Fact-check report by Newschecker.in
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Komal Singh
January 9, 2025
Komal Singh
December 24, 2024
Runjay Kumar
May 4, 2024