Fact Check:अस्पताल के बेड पर लेटे क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह की वायरल तस्वीर AI से बनी है
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि जसप्रीत बुमराह की अस्पताल में लेटे हुए वायरल तस्वीर AI द्वारा बनाई गई है।
By: Pallavi Mishra
-
Published: Feb 11, 2025 at 06:34 PM
-
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। भारत के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान सिडनी टेस्ट में पीठ में चोट लग गई थी। उसके बाद से वह टीम से बाहर चल रहे हैं। इस बीच उनकी तबीयत से जोड़ते हुए सोशल मीडिया पर 2 तस्वीरें वायरल हो रहीं हैं, जिनमें उन्हें एक अस्पताल के बेड पर देखा जा सकता है। तस्वीरों को असली समझ कई लोग शेयर कर रहे हैं।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा गलत है। असल में वायरल तस्वीर AI का इस्तेमाल कर बनाई गई है।
क्या हो रहा है वायरल ?
फेसबुक यूजर Nitish Chaupal ने 7 फरवरी 2025 को वायरल तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “जसप्रीत बुमराह की बिगड़ी हालात एक सच्चे देशभक्त बनकर उन्हें एक लाइक देकर आशीर्वाद दें और प्यार दे और भारत की शान है हमारी जान है और महान है।”
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।
पड़ताल
वायरल पोस्ट की जांच करने के लिए हमने सबसे पहले इन तस्वीरों को ध्यान से देखा। दोनों ही तस्वीरों में चेहरा बहुत स्मूथ लग रहा है और पृष्ठभूमि का धुंधलापन भी कृत्रिम लग रहा है। पुष्टि के लिए हमने इन तस्वीरों को एआई इमेज डिटेक्शन टूल्स से जांचने का फैसला किया।
एआई इमेज डिटेक्शन टूल हाइव मॉडरेशन ने इन तस्वीरों के एआई निर्मित होने की संभावना 97 से 99 प्रतिशत बताई।
एक दूसरे एआई इमेज डिटेक्शन टूल साइट इंजन से जांच करने पर इन तस्वीरों के एआई द्वारा बनाई गई होने की संभावना 99 प्रतिशत पाई गई।
हमने एआई विशेषज्ञ और शोधकर्ता अजहर माचवे से संपर्क किया और उन्होंने हमें बताया, तस्वीर में बैकग्राउंड और चेहरे को देखकर साफ़ हो जाता है कि तस्वीर एआई क्रिएटेड है। डिटेक्शन टूल्स इसकी पुष्टि करते हैं।
इसके बाद हमने जसप्रीत बुमराह की सेहत के बारे में जांचने के लिए कीवर्ड सर्च का सहारा लिया। बुमराह को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान सिडनी टेस्ट में पीठ में चोट लग गई थी। उसके बाद से वह टीम से बाहर चल रहे हैं। हालांकि, उन्हें 18 जनवरी को घोषित चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय अंतरिम टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उनकी सेहत को लेकर लग रही अटकलों के बीच कह पाना मुश्किल है कि उन्हें फाइनल टीम में जगह मिल पाएगी या नहीं।
अंत में हमने फोटो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले फेसबुक यूजर नीतीश चौपाल (Nitish Chaupal) के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर को लगभग 9000 यूजर फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि जसप्रीत बुमराह की अस्पताल में लेटे हुए वायरल तस्वीर AI द्वारा बनाई गई है।
Claim Review : जसप्रीत बुमराह की बिगड़ी हालात
-
Claimed By : FB Page Nitish Chaupal
-
Fact Check : झूठ
-
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...