Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
सोशल मीडिया पर भीड़ में खड़ी एक गाड़ी की दो तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं। दावा किया जा रहा है कि ये तस्वीरें तमिलनाडु में राहुल गांधी की रैली की हैं। राहुल गांधी इस गाड़ी में बैठे हुए हैं और रोड शो कर रहे हैं। उन्हीं को देखने के लिए भीड़ एकत्र हुई है। इस तरह से लोगों ने तमिलनाडु में राहुल गांधी का स्वागत किया गया है। इसी के साथ यूजर्स सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को शेयर करते हुए यह भी लिख रहे हैं कि तमिलनाडु में राहुल गाँधी का स्वागत साधारण तरीके से नहीं किया गया है।
CrowdTangle पर मिले डाटा के मुताबिक अभी तक सैकड़ों लोग इस तस्वीर को ट्विटर और फेसबुक पर शेयर कर चुके हैं। फेसबुक पर AP Congress की पोस्ट को सबसे ज्यादा लाइक और शेयर मिले हैं। लेख लिखे जाने तक AP Congress की पोस्ट को 1k लाइक्स 295 शेयर मिले थे। फेसबुक पर वायरल इस पोस्ट को यहां देखा जा सकता है। जबकि इस पोस्ट के अर्काइव लिंक को यहां पर देखा जा सकता है।
वायरल तस्वीर का सच जानने के लिए हमने तस्वीरों को गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया। इस दौरान हमें ये तस्वीरें Aajtak की वेबसाइट की एक रिपोर्ट में मिली। जिसे 20 मार्च 2021 को प्रकाशित किया गया था। इस रिपोर्ट के मुताबिक ये तस्वीरें तमिलनाडु में राहुल गांधी की रैली के दौरान की नहीं, बल्कि तमिलनाडु चुनाव के दौरान MK Stalin द्वारा की गई एक रैली के दौरान की हैं।
पड़ताल के दौरान हमें वायरल तस्वीरें @Varavanaisen एक नाम के एक पत्रकार के ट्विटर अकाउंट पर मिली। जिसे 19 मार्च 2021 को पोस्ट किया गया था। यहां पर भी कैप्शन में इन तस्वीरों को MK Stalin द्वारा की गई एक रैली का ही बताया गया है।
हमने वायरल दावे की पूरी सच्चाई जानने के लिए DMK के फेसबुक पेज को खंगाला। इस दौरान हमें ये तस्वीरें DMK के फेसबुक पेज पर मिली। जिन्हें 19 मार्च 2021 को अपलोड किया गया था। तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में इन्हें MK Stalin द्वारा की गई एक रैली का ही बताया गया था। इन तस्वीरों के अलावा रैली से जुड़ी कई और तस्वीरों को भी शेयर किया गया था। हमने इन सभी तस्वीरों को ध्यान से देखा। लेकिन कहीं भी हमें राहुल गांधी इस रैली में नजर नहीं आए।
हमें इस तस्वीर से जुड़ा एक वीडियो Stalin के फेसबुक पेज पर मिला। जिसे 19 मार्च 2021 को अपलोड किया गया था। इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में तमिल में लिखा गया है, ‘Kinathukadavu में प्रचार।’ हमने इस वीडियो को पूरा देखा, लेकिन हमें यहां पर भी राहुल गांधी नजर नहीं आए।
हमने ये पता करने के लिए कि राहुल गांधी 19 और 20 मार्च को कहां पर रैली कर रहे थे, उनके फेसबुक पेज को खंगाला। इस दौरान हमें उनके फेसबुक पेज पर 18 मार्च को की गई एक पोस्ट मिली। जिसमें बताया गया था कि 19 और 20 मार्च को राहुल गांधी, असम में रैलियां कर रहे थे। यानि 19 और 20 मार्च को तमिलनाडु में राहुल गांधी ने रैली नहीं की है।
हमारी पड़ताल में मिले तथ्यों के मुताबिक वायरल तस्वीरें तमिलनाडु में राहुल गांधी की रैली की नहीं हैं। वायरल तस्वीरें तमिलनाडु चुनाव के दौरान MK Stalin द्वारा की गई एक रैली के दौरान की हैं। जिन्हें राहुल गांधी की रैली का बताया जा रहा है और गलत दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।
|Claim Review: तमिलनाडु में राहुल गांधी की रैली में उमड़ी भीड़ की तस्वीर
Claimed By: Viral Social Media Post
Fact Check: False
Facebook: https://www.facebook.com/rahulgandhi/photos/a.309876242780104/1231319280635791/?type=3
Facebook: https://www.facebook.com/MKStalin/videos/1133301913799088
Twitter: https://twitter.com/Varavanaisen/status/1372941330742013953
Aajtak: https://www.aajtak.in/elections/tamil-nadu-assembly-elections/story/tamilnadu-election-mk-stalin-slams-aiadmk-demands-vote-for-dmk-1225334-2021-03-20
Facebook: https://www.facebook.com/arivalayam/photos/a.200904389940387/4050946524936135/?type=3
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
February 10, 2025
Runjay Kumar
February 8, 2025
Komal Singh
February 5, 2025