Fact Check : महाकुंभ में वीआईपी कल्चर की वजह से डीएम को थप्पड़ मारने का वीडियो फेक है
डीएम को थप्पड़ मारते रिपोर्टर के वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। यह एक स्क्रिप्टेड वीडियो है, जिसे कलाकारों ने मिलकर बनाया है। इस वीडियो में कोई सच्चाई नहीं है।
By: Pragya Shukla
-
Published: Feb 17, 2025 at 05:08 PM
-
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर माइक हाथ में लिए एक शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में शख्स को वीआईपी कल्चर का विरोध करते हुए और कहते हुए देखा जा सकता है कि आपकी वजह से यहां पर लोगों को परेशानी हो रही है। फिर ड्राइवर शख्स से बोलता है कि वो वीआईपी हैं और एक अन्य व्यक्ति कार से बाहर निकल कर बोलता है कि वो डीएम है। इतने में ही माइक हाथ में लिए शख्स डीएम को थप्पड़ मारता है और वहां से चला जाता है। इस वीडियो को लोग सच्ची घटना का समझकर शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि महाकुंभ में एक रिपोर्टर ने वीआईपी कल्चर का विरोध करते हुए डीएम को थप्पड़ मारा।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा गलत है। यह एक स्क्रिप्टेड वीडियो है, जिसे कलाकारों ने मिलकर बनाया है। इस वीडियो में कोई सच्चाई नहीं है।
क्या हो रहा है वायरल ?
फेसबुक यूजर ‘सचिन पायलट पैरोडी’ ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “VIP का ईलाज राम राज में DM को भी थप्पड़ जड़े जा रहे है।”
वीडियो पर लिखा हुआ है, “महाकुंभ, भाई ने बहुत अच्छा किया। ओर दो चार लगाना था जोरो से डीएम।”
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।
पड़ताल
वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने इसके कई कीफ्रेम निकाले और उन्हें गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया। हमें वायरल वीडियो (अर्काइव लिंक) का लंबा वर्जन हर्ष राजपूत के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला। वीडियो को 12 फरवरी 2025 को अपलोड किया गया था। वायरल वीडियो वाले हिस्से को 4 मिनट 20 सेकंड से देखा जा सकता है। वीडियो के डिस्क्रिप्शन में बताया गया है कि यह वीडियो स्क्रिप्टेड है और इसका सच्चाई से कोई संबंध नहीं है। इसे मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया है।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने हर्ष राजपूत के आधिकारिक यूट्यूब चैनल को खंगाला। हमने पाया कि चैनल पर इसी तरह के अन्य स्क्रिप्टेड वीडियो मौजूद हैं।
हमने हर्ष राजपूत के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स को भी खंगाला। हमने पाया कि हर्ष ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुद को डिजिटल क्रिएटर बताया हुआ है। वो एक रिपोर्टर का रूप लेकर मनोरंजन के लिए स्क्रिप्टेड वीडियो बनाते हैं।
अधिक जानकारी के लिए हमने प्रयागराज में दैनिक जागरण के संपादकीय प्रभारी राकेश पांडेय से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि यहां पर ऐसी कोई घटना नहीं हुई है।
अंत में हमने वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। यूजर को 12 हजार लोग फॉलो करते हैं। यूजर एक विचारधारा से प्रभावित पोस्ट शेयर करता है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि डीएम को थप्पड़ मारते रिपोर्टर के वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। यह एक स्क्रिप्टेड वीडियो है, जिसे कलाकारों ने मिलकर बनाया है। इस वीडियो में कोई सच्चाई नहीं है।
Claim Review : वीआईपी कल्चर से परेशान रिपोर्टर ने डीएम को थप्पड़ मारा।
-
Claimed By : FB User Sachin pilot parody
-
Fact Check : भ्रामक
-
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...