सोशल मीडिया पर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना (Atishi Marlena) का बताया जा रहा एक पोस्ट वायरल है. इसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि आतिशी ने आरोप लगाया है कि पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के साथ तिहाड़ जेल में यौन शोषण हुआ था.
क्या ये सच है ? : आतिशी मार्लेना ने ना तो अपने सोशल मीडिया हैंडल्स से ऐसा कोई पोस्ट किया है न ही मीडिया में ऐसा बयान दिया है.
वायरल हो रही फोटो साल 2023 की है, केजरीवाल की गिरफ्तारी से पहले की. ये फोटो दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर AAP की तरफ से की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस की है.
आतिशी मार्लेना के नाम पर बने पैरोडी अकाउंट से ये X पोस्ट किया गया है. इसी पोस्ट का स्क्रीनशॉट आतिशी के बयान का बताकर शेयर किया जा रहा है.
हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : हमने आतिशी मार्लेना के X और फेसबुक अकाउंट चेक किए. हाल का ऐसा कोई पोस्ट हमें नहीं मिला. आतिशी मार्लेना की तरफ से हाल में मीडिया में दिया गया ऐसा कोई बयान भी हमें नहीं मिला.
आतिशी मार्लेना के नाम पर बने पैरोडी अकाउंट से ये X पोस्ट किया गया है. इसी पोस्ट का स्क्रीनशॉट आतिशी के बयान का बताकर शेयर किया जा रहा है.
इस अकाउंट के X बायो से स्पष्ट हो रहा है कि ये पैरोडी अकाउंट है, आतिशी का असली अकाउंट नहीं.
हमने वायरल फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च किया, जिससे पता चल सके कि ये फोटो किस वक्त की है. हमें साल 2023 की न्यूज रिपोर्ट्स में यही फोटो मिली. इन रिपोर्ट्स में बताया गया है कि ये प्रेस कॉन्फ्रेंस दिल्ली नगर निगम के चुनाव को लेकर हुई थी.
निष्कर्ष : आतिशी मार्लेना के नाम पर बने X अकाउंट से किए गए पोस्ट को उनके असली बयान का बताकर शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपक पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)