schema:text
| - Fact Check: यह एक्सरसाइज 7 दिनों में नहीं ठीक कर सकती है हार्ट ब्लॉकेज और पीठ दर्द
- By: Urvashi Kapoor
- Published: Aug 21, 2019 at 06:52 PM
- Updated: Aug 21, 2019 at 06:56 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक व्यक्ति को ताली बजाते हुए और कुछ एक्सरसाइज करते हुए दिखाया गया है। वीडियो में दावा किया गया है कि इस एक्सरसाइज से हार्ट का ब्लॉकेज और पीठ दर्द महज 7 दिनों में ठीक हो सकते हैं। विश्वास न्यूज ने इस वायरल पोस्ट की पड़ताल की। इस संबंध में उसने विशेषज्ञों से भी बात की। पड़ताल और बातचीत से साफ हुआ कि वीडियो में दिखाई गई तकनीकी से दिल की बीमारी या पीठ दर्द ठीक नहीं हो सकता है। यह एक झूठा दावा है।
क्या है वायरल पोस्ट में
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में दावा किया गया है, ‘जो एक्सरसाइज यह आदमी कर रहा है, उस एक्सरसाइज ने हार्ट ब्लॉकेज से हजारों लोगों को बचाया है। अब जब यह वीडियो वायरल हो गया है तो हार्ट के हजारों मरीज इसकी क्लिप की तलाश कर रहे हैं। इसलिए आप भी यह क्लिप देखें और ये एक्सरसाइज करें। कुछ लोगों ने यह भी दावा किया है कि महज 7 दिनों में इस एक्सरसाइज से उनका पीठ दर्द ठीक हो गया।’
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने जांच के क्रम में वायरल वीडियो के सोर्स की पहचान के लिए ‘InVid Tool’ पर इसे अपलोड किया। स्क्रीनग्रैब्स के रिवर्स इमेज सर्च का यूज करते हुए हमने वीडियो में दिखाए गए व्यक्ति की पहचान की। हम यह तय करने में भी सफल रहे कि इस वीडियो को कब वायरल किया गया।
यह वीडियो 9 जून, 2019 को चुनयी लिन द्वारा सबसे पहले फेसबुक पर शेयर किया गया। वीडियो में दिखाया गया व्यक्ति लिन खुद है। फेसबुक पर उसके 46,505 फॉलोअर्स हैं। इस वीडियो का नाम है- अपने हार्ट के सर्कुलेशन को इस तरह बढ़ाएं और हार्ट की रक्षा करें…
जरूरी कीवर्ड्स का उपयोग करते हुए हमने गूगल पर सर्च किया। सर्च में ऐसी कोई मेडिकल रिपोर्ट नहीं मिली, जिससे साफ हो गया कि वायरल वीडियो में बताई गई तकनीक से हार्ट की बीमारी या शरीर का दर्द ठीक हो सकता है।
अपनी पड़ताल को बढ़ाते हुए विश्वास न्यूज ने सीनियर कार्डियो वैस्कुलर सर्जन डॉ. सीपी श्रीवास्तव से संपर्क किया। डॉ श्रीवास्तव ने बताया कि 9 बार ताली बजाने, कोहनी और आर्मपिट्स की एक्सरसाइज से हार्ट ब्लॉकेज और पीठ दर्द ठीक होने के दावे गलत हैं। उनके अनुसार, बड़ी संख्या में लोग इस तरह की फेक न्यूज के आसानी से शिकार हो जाते हैं और बाद में उनकी समस्या कम होने की बजाय बढ़ जाती है।
हमने इस क्रम में दिल्ली के एक्यूपंक्चर क्लीनिक से भी संपर्क किया। यहां के विशेषज्ञ के अनुसार, हार्ट ब्लॉकेज या पीठ के दर्द के इलाज के लिए एक्यूपंक्चर में इस तरह की कोई प्रक्रिया नहीं अपनाई जाती है, जैसा कि वीडियो में दावा किया गया है।
निष्कर्ष
वायरल वीडियो में हार्ट ब्लॉकेज और पीठ दर्द ठीक करने के लिए जो एक्सरसाइज करते हुए दिखाया और दावा किया गया है, वह दावा फेक है।
पूरा सच जानें…
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।
- Claim Review : यह एक्सरसाइज 7 दिनों में ठीक कर सकती है हार्ट ब्लॉकेज
- Claimed By : FB User: Ben David
- Fact Check : झूठ
|