schema:text
| - Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Crime
Claim
बागपत में तीन हिंदू लड़कों ने 11 वर्षीय मुस्लिम लड़की के साथ गैंगरेप किया.
Fact
वायरल दावा गलत है.
सोशल मीडिया पर एक विचलित करने वाला वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक नाबालिग लड़की बिलखती नजर आ रही है. वीडियो को सांप्रदायिक दावे के साथ शेयर करते हुए कहा जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के बागपत में तीन हिंदू लड़कों ने 11 वर्षीय मुस्लिम लड़की के साथ गैंगरेप किया.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा गलत है. पुलिस ने इस मामले में नादिम, तौहीद और गुफरान नाम के तीन लोगों के खिलाफ मुक़दमा दर्ज किया था. जिसमें से पुलिस अब तक दो युवकों को गिरफ्तार कर चुकी है.
वायरल वीडियो को एक वेरिफाईड हैंडल से साझा किया गया है, जिसमें यह दावा किया गया है कि बागपत के रमाला इलाके में 11 साल की एक मासूम बच्ची को 3 युवकों ने हवस का शिकार बनाया. गैंगरेप के बाद पुलिस ने एक आरोपी को अरेस्ट किया है.
इसी पोस्ट को एक अन्य X हैंडल ने वायरल दावे से शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि “11 वर्षीय मुस्लिम किशोरी से तीन हिंदू दरिंदे युवकों ने बारी बारी से गैंगरेप किया. लड़की मुस्लिम धर्म से ताल्लुक रखती है और दरिंदे हिन्दू धर्म से. बागपत थाना रमाला क्षेत्र का है”.
Newschecker ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए संबंधित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया. इस दौरान हमें 4 मई 2024 को अमर उजाला की वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट मिली.
इस रिपोर्ट में बताया गया है कि रमाला क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी थी कि 27 अप्रैल 2024 को उसकी बेटी को गांव का एक युवक अपने दो साथियों के साथ मिलकर बाइक से रिश्तेदारी में लेकर चला गया, जहां तीनों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. आरोपियों से किसी तरह बचकर उसकी बेटी घर पहुंची और उसने घटना की जानकारी दी. इस घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने उक्त व्यक्ति की तहरीर पर उसी गांव के ही एक युवक और उसके दो साथियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी नदीम को गिरफ्तार कर लिया.
इसी दौरान हमें 3 मई 2024 को दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो से जुड़े दृश्य फीचर इमेज के रूप में मौजूद थे. इस रिपोर्ट में भी बताया गया था कि यह मामला रमाला थाना क्षेत्र के गांव का है. यहां की एक नाबालिग किशोरी अचानक घर से लापता हो गई थी. इसके बाद परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
शिकायत मिलने पर पुलिस ने इस मामले की पड़ताल शुरू की और इसी बीच लड़की गांव के बाहर रोड किनारे पड़ी मिली. लड़की ने आपबीती बताते हुए परिजनों और पुलिस को बताया कि तीन लोगों ने उसके साथ रेप किया है. पुलिस ने इस मामले में गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए एक युवक को हिरासत में ले लिया.
पड़ताल के दौरान हमें बागपत पुलिस द्वारा 4 मई 2024 को एक एक्स पोस्ट पर किया गया रिप्लाई मिला, जिसमें वायरल दावा मौजूद था.
बागपत पुलिस द्वारा किए गए रिप्लाई में मौजूद 4 मई 2024 को जारी किए गए प्रेस रिलीज के अनुसार, “दिनांक 27.04.2024 को बागपत जिले के रमाला थाना क्षेत्र के एक शख्स ने यह सूचना दी थी कि उसकी पुत्री घर से बिना बताये कहीं चली गयी है और वापस नहीं आयी है. इस सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना रमाला में धारा 363 के तहत मुक़दमा पंजीकृत किया गया. पुलिस ने मामले की जांच में मिली जानकारी और पीड़िता के बयान के आधार पर उसी गांव के नादिम, तौहीद और गुफरान नाम के युवक के खिलाफ पोक्सो और कई अन्य मामलों में दर्ज किया. प्रेस नोट जारी किए जाने तक पुलिस ने इस मामले के दो अभियुक्त नदीम और तौहीद को गिरफ्तार कर लिया था.”
इसके बाद हमने अपनी जांच को पुख्ता करने के लिए रमाला थाना क्षेत्र के थानाधिकारी शिव दत्त से भी संपर्क किया. उन्होंने बताया कि इस मामले में आरोपी और पीड़ित दोनों पक्ष एक ही समुदाय से हैं और मुस्लिम हैं.
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह साफ़ है कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है और इस मामले में दोनों पक्ष एक ही समुदाय से हैं.
Our Sources
Article Published by Amar Ujala on 4th May 2024
Article Published by Dainik Bhaskar on 3rd May 2024
Tweet by Baghpat Police on 4th May 2024
Telephonic Conversation with RAMALA SO
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z
Runjay Kumar
February 12, 2025
Runjay Kumar
February 12, 2025
Runjay Kumar
February 10, 2025
|