schema:text
| - Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
एक फेसबुक पेज द्वारा दो वीडियो शेयर कर यह दावा किया गया कि दिल्ली में राहुल गांधी के साथ धक्कामुक्की हुई, जिसमें 60 पुलिसकर्मी घायल हो गए.
7 सितंबर, 2022 को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा 108वें दिन (24 दिसंबर, 2022 को) दिल्ली पहुंची. देश की राजधानी पहुंचे राहुल गांधी ने महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, चौधरी चरण सिंह और अटल बिहारी वाजपेयी समेत अन्य राजनेताओं को श्रद्धांजलि देने के साथ ही अपनी मां सोनिया गांधी समेत अन्य लोगों से मुलाकात भी की. इसी क्रम में सोशल मीडिया पर एक पेज द्वारा दो वीडियो शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि दिल्ली में राहुल गांधी के साथ धक्कामुक्की हुई, जिसमें 60 पुलिसकर्मी घायल हो गए.
दिल्ली में राहुल गांधी के साथ धक्कामुक्की के नाम पर शेयर किए जा रहे दावे की पड़ताल के लिए हमने ‘राहुल गांधी दीपेंद्र हुड्डा प्रदर्शन’ कीवर्ड को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें कई ऐसी मीडिया रिपोर्ट्स प्राप्त हुईं, जिनसे पता चला कि वायरल वीडियो 5 अगस्त, 2022 को कांग्रेस द्वारा आयोजित ‘महंगाई पर हल्ला बोल’ प्रदर्शन का है.
News24 द्वारा 5 अगस्त, 2022 को शेयर किए गए एक ट्वीट में भी वायरल वीडियो का एक अंश मौजूद है.
इसके अतिरिक्त, हमें OneIndia Hindi, नवभारत टाइम्स, News24 तथा Times Now द्वारा 5 अगस्त, 2022 को प्रकाशित रिपोर्ट्स में भी वायरल वीडियो प्राप्त हुआ.
कांग्रेस पार्टी तथा दीपेंद्र सिंह हुड्डा के आधिकारिक ट्विटर पेजों द्वारा 5 अगस्त, 2022 को शेयर किए गए ट्वीट्स से भी इस बात की पुष्टि होती है कि राहुल गांधी तथा पुलिसकर्मियों के बीच झड़प का यह वीडियो 5 अगस्त, 2022 का है, ना कि 24 दिसंबर, 2022 को राहुल गांधी के दिल्ली पहुंचने के बाद का.
इसके अलावा, हमें Bharat Jodo के ट्विटर पेज द्वारा 28 दिसंबर, 2022 को शेयर किया गया ट्वीट प्राप्त हुआ. उक्त ट्वीट में कांग्रेस प्रवक्ताओं ने सरकार तथा पुलिस पर लापरवाही तथा बदइंतजामी का आरोप लगाया है, लेकिन पूरे वीडियो में कहीं भी राहुल गांधी के साथ हाथापाई या मारपीट की बात नहीं कही गई है.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि दिल्ली में राहुल गांधी के साथ धक्कामुक्की के नाम पर शेयर किया गया यह दावा भ्रामक है. असल में वायरल वीडियो 5 अगस्त, 2022 को कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित ‘महंगाई पर हल्ला बोल’ प्रदर्शन का है, जहां दीपेंद्र सिंह हुड्डा को रोक रही पुलिस तथा राहुल गांधी के बीच मामूली खींचतान हुई थी.
Our Sources
Tweets shared by Congress & Deepender Singh Hooda on 5 August, 2022
Media reports
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Komal Singh
February 10, 2025
Runjay Kumar
February 10, 2025
Runjay Kumar
February 8, 2025
|