Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
सोशल मीडिया पर 57 सेकेंड की एक वीडियो क्लिप वायरल हो रही है। इस वीडियो को दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन से जोड़कर शेयर किया जा रहा है। वीडियो में रंग बिरंगी लाइटों से सजे ट्रकों और जेसीबी के काफिलों को देखा जा सकता है। वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि आंदोलन कर रहे किसान 26 जनवरी, 2021 को इसी तरह परेड में ट्रकों की रैली निकालेंगे।
देखा जा सकता है कि इस पोस्ट को ट्विटर पर अलग-अलग यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।
देखा जा सकता है कि इस पोस्ट को फेसबुक पर भी कई यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।
वायरल पोस्ट के आर्काइव वर्ज़न को यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल शुरू की। InVID टूल की मदद से मिले कीफ्रेम्स को Google Reverse Image Search की मदद से खंगालने पर हमें कुछ परिणाम मिले।
पड़ताल के दौरान हमें Delta Agribusiness और La Gran Epoca नामक फेसबुक पेज पर क्रमशः 16 दिसंबर, 2020 और 20 दिसंबर साल 2020 को अपलोड की गई पोस्ट प्राप्त हुई। पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, “They Know how to turn it on in Ireland. Checkout this annual Christmas Tractor Run”
हिंदी अनुवाद- इस वीडियो को आयरलैंड में हुई ट्रैक्टर क्रिसमस परेड का बताया गया है।
https://www.facebook.com/DeltaAgribusiness/videos/210212367424340
https://www.facebook.com/LaGranEpoca/videos/1057753108059187
पड़ताल जारी रखते हुए Google Keywords Search की मदद से खोजने पर हमें दिसंबर, 2018 को BBC द्वारा प्रकाशित की गई रिपोर्ट्स मिली। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह वीडियो इस्ले ऑफ मैन नाम की एक जगह की है। क्रिसमस के मौके पर वहां के किसानों ने ‘क्रिसमस ट्रैक्टर रन’ का आयोजन किया था।
अधिक खोजने पर हमें Farmers Journal द्वारा प्रकाशित की गई मीडिया रिपोर्ट मिली। इसके मुताबिक हर साल क्रिसमस पर वहां के लोग इस तरह की रैली निकालते हैं।
YouTube खंगालने पर हमें tony67 नामक चैनल पर अपलोड की गई वीडियो मिली। YouTube पर हमें ‘क्रिसमस ट्रैक्टर रन’ की कई क्लिप्स मिली जिनको नीचे देखा जा सकता है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही वीडियो का बारीकी से अध्ययन करने पर हमने पाया कि आयरलैंड की क्रिसमस ट्रैक्टर रन की वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो का हालिया किसान आंदोलन से कोई लेना-देना नहीं है।
Facebook https://www.facebook.com/DeltaAgribusiness/videos/210212367424340
BBC https://www.bbc.com/news/av/world-europe-isle-of-man-46627447
Farmers Journal https://www.farmersjournal.ie/preview-virtual-christmas-tractors-of-nenagh-591366
YouTube https://www.youtube.com/watch?v=QIWgjWjJV3U
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Pragya Shukla
September 28, 2021
Pragya Shukla
September 8, 2021
Pragya Shukla
September 1, 2021