सोशल मीडिया पर प्रदर्शनकारियों को घसीटते पुलिसकर्मी का एक वीडियो वायरल है. वीडियो को सोशल मीडिया पर फ्रांस में भड़की हालिया हिंसा (France Riots) से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.
क्या है दावा : सोशल मीडिया यूजर वीडियो शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि इसमें पुलिस फ्रांस में हुए प्रदर्शन के एक हफ्ते बाद प्रदर्शनकारियों के साथ ऐसा बर्ताव कर रही है.
क्या ये दावा सच है ? : वीडियो अप्रैल 2023 का है और इसका फ्रांस में हाल में हुई हिंसा से कोई संबंध नहीं है.
वीडियो में कथित तौर पर फ्रांस में पेंशन सुधार से जुड़े कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों को बल पूर्वक हटाती फ्रांस पुलिस का है.
हमने ये सच कैसे पता लगाया ? वायरल वीडियो को की-फ्रेम में बांटकर हमने गूगल लैंस के जरिए सर्च करना शुरू किया. हमें एक फेसबुक पोस्ट में यही वीडियो मिला.
वीडियो फेसबुक यूजर 'Le Peuple Uni' ने 17 अप्रैल को अपलोड किया था.
वीडियो के कैप्शन का हिंदी अनुवाद कुछ यूं होगा, "पुलिस महिलाओं से नफरत करती है: पेंशन सुधार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान महिलाओं के खिलाफ की गई पुलिस की हिंसा।"
पेंशन सुधार का विरोध : एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक, फ्रांस में हुए पेंशन सुधार के विरोध में हजारों लोग सड़कों पर उतरे. इन सुधारों में फ्रांस की सरकार ने रिटायरमेंट की उम्र 62 वर्ष से बढ़ाकर 64 वर्ष कर दी है.
सरकार के इस कदम के बाद फ्रांस के कई हिस्सों में महीनों तक प्रदर्शन चलते रहे.
कई मजदूर यूनियनों ने भी प्रदर्शन में हिस्सा लिया था.
निष्कर्ष: हालांकि क्विंट हिंदी स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं करता कि ये वीडियो किस जगह का है, लेकिन यह साफ है कि वीडियो फ्रांस में हाल ही में हुई हिंसा से पहले का है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(At The Quint, we question everything. Play an active role in shaping our journalism by becoming a member today.)