schema:text
| - Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
सोशल मीडिया तथा WhatsApp ग्रुप्स में यूपी पुलिस की चेतावनी बताकर एक दावा शेयर किया जा रहा है. कहा जा रहा है कि आतंकी संगठन से जुड़े लड़के-लड़कियों का एक समूह, मुफ्त रक्त जांच के बहाने लोगों के शरीर में HIV डाल रहा है.
Newschecker द्वारा साल 2021 में 9 भाषाओं में प्रकाशित लगभग 2800 फैक्ट चेक रिपोर्ट्स के विश्लेषण में यह बात सामने आई कि इनमे से कुल 9% (252) रिपोर्ट्स में स्वास्थ्य संबंधी भ्रामक तथा गलत जानकारी की पड़ताल की गई थी. केंद्र तथा राज्य सरकारों, सामाजिक संस्थाओं तथा गैर सरकारी संगठनों (NGOs) द्वारा समय-समय पर जांच, इलाज एवं स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से शिविरों के आयोजन किए जाते हैं. इनमे से अधिकांश शिविर नेत्र, रक्त तथा त्वचा संबंधी रोगों के लिए आयोजित किए जाते हैं.
आतंकी संगठन से जुड़े लड़के-लड़कियों के एक समूह द्वारा मुफ्त रक्त जांच के बहाने लोगों के शरीर में HIV डालने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा, पिछले कई सालों से फेसबुक, ट्विटर तथा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया जा रहा है.
आतंकी संगठन से जुड़े लड़के-लड़कियों के एक समूह द्वारा मुफ्त रक्त जांच के बहाने लोगों के शरीर में HIV डालने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस दावे की पड़ताल के लिए, हमने दावे को ही कीवर्ड के तौर पर गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें साल 2019 में प्रकाशित कुछ मीडिया रिपोर्ट्स प्राप्त हुईं, जिनमें इस दावे को गलत बताया गया है.
लाइव हिंदुस्तान द्वारा 3 नवंबर, 2019 को प्रकाशित एक लेख में मैनपुरी पुलिस के एक ट्वीट के आधार पर इस दावे को गलत बताया गया है. इसी प्रकार Webdunia Hindi द्वारा 5 नवंबर, 2019 को प्रकाशित लेख में यूपी पुलिस के आधिकारिक फैक्ट चेक हैंडल के एक ट्वीट के आधार पर इस दावे को गलत बताया गया है.
बता दें कि मुरादाबाद, बस्ती, महोबा, IG Range Bareilly, ADG Zone Bareilly, फतेहपुर समेत यूपी पुलिस की कई इकाईयों ने वायरल दावे का खंडन किया है.
हमने यह जानने का भी प्रयास किया कि क्या सच में इंजेक्शन के माध्यम से HIV फैल सकता है. इस प्रक्रिया में हमें अमेरिका की सरकारी हेल्थ एजेंसी Centers for Disease Control and Prevention (CDC) द्वारा प्रकाशित एक लेख प्राप्त हुआ, जिसमें यह जानकारी दी गई है कि अगर किसी HIV संक्रमित व्यक्ति द्वारा इस्तेमाल किया गया इंजेक्शन, किसी असंक्रमित व्यक्ति को लगा दिया जाए तो उसके HIV संक्रमित होने का खतरा बढ़ जाता है. CDC के अनुसार, अनुकूल तापमान और अन्य कारकों के बीच HIV, एक सिरिंज में 42 दिन तक रह सकता है.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि यूपी पुलिस की चेतावनी के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. यूपी पुलिस ने आतंकी संगठन से जुड़े लड़के-लड़कियों के एक समूह द्वारा मुफ्त रक्त जांच के बहाने, लोगों के शरीर में HIV डालने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस दावे का खंडन किया है.
Our Sources
Tweet shared by UPPOLICE FACT CHECK on 3 November, 2019
Tweet shared by IG Range Bareilly on 3 November, 2019
Tweet shared by ADG Zone Bareilly on 3 November, 2019
CDC
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Komal Singh
December 16, 2024
Vasudha Beri
December 13, 2024
Komal Singh
December 5, 2024
|