schema:text
| - लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. चुनावी माहौल को लेकर तमाम तरह की खबरें सामने आ रहीं हैं. इस बीच कई फर्जी खबरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. इसके साथ ही दिल्ली के आस-पास किसानों का विरोध-प्रदर्शन भी जारी है. हम आपको ऐसी पांच फेक-न्यूज (Fake News) बताते हैं जो इस हफ्ते किसानों के विरोध प्रदर्शन और नेताओं को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल की गईं.
राहुल गांधी के भाषण का एडिटेड वीडियो भ्रामक दावों के साथ वायरल
सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दो वीडियो भ्रामक दावे के साथ शेयर किए जा रहे हैं. पहले वीडियो में राहुल गांधी बोलते दिख रहे हैं, "यह तुम्हारा भारत नहीं है. तुम्हारा काम 'भारत माता की जय' और 'जय श्री राम' चिल्लाना है. खेलते रहो भाई, खेलते रहो, जितनी मौज करनी है करो! सब भूखे मर जाएंगे. सबका समय आएगा. कोई नहीं बचेगा. सब भूख से मर जाएंगे.''
दूसरे वीडियो में राहुल गांधी कहते दिख रहे हैं "सब भूख से मर जाएंगे. सबका समय आएगा. कोई नहीं बचेगा. सब भूख से मर जाएंगे."
पड़ताल में हमने पाया कि वीडियो को लेकर किया गया दावा और वीडियो सही नहीं है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की गलत छवि पेश करने के लिए दोनों वायरल वीडियो को काट-छांट कर पूरे संदर्भ के बिना वायरल किया गया है.
पूरी पड़ताल यहां पढ़ें
UPA सरकार नहीं लाई थी दंगे में 'सिर्फ हिंदुओं को' गिरफ्तार करने का बिल
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट और एक वीडियो वायरल है, जिसमें कांग्रेस के नेतृत्व वाली UPA सरकार के कार्यकाल में लाए गए सांप्रदायिक हिंसा रोकथाम बिल (Prevention of communal and targeted violence Bill) का जिक्र है.
पोस्ट और वीडियो में दावा किया गया है कि इस बिल में धर्म के आधार पर भेदभाव किया गया था. दावे में आगे कहा गया है कि बिल अगर पास हो जाता तो दंगे में आरोपी भले ही किसी भी समुदाय का हो, गिरफ्तारी हिंदू शख्स की ही होती. इसके अलावा भी कई तरह के दावे इसमें किए गए हैं.
UPA सरकार के कार्यकाल में लाए गए बिल को लेकर सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावे सरासर भ्रामक हैं. बिल में ऐसा कहीं नहीं लिखा है कि दंगे में हमला कोई भी करे, गिरफ्तारी केवल हिंदू शख्स की होगी.
पूरी पड़ताल यहां पढ़ें
अखिलेश-डिंपल की यह फोटो अतीक अहमद की कब्र पर फूल चढ़ाने की नहीं है
सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और उनकी पत्नी डिंपल यादव की एक फोटो वायरल है. इस तस्वीर में दोनों किसी समाधि या कब्र पर फूल चढ़ाते दिख रहे हैं. फोटो को इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि इसमें अखिलेश यादव और और डिंपल यादव समाजवादी पार्टी के पूर्व दिवंगत सांसद अतीक अहमद की कब्र पर फूल चढ़ाते दिख रहे हैं.
अखिलेश यादव और डिंपल यादव की पुरानी तस्वीर को गलत दावों के साथ वायरल किया जा रहा है. तस्वीर में अखिलेश और डिंपल यादव मुलायम सिंह यादव की समाधि पर फूल चढ़ा रहे हैं, ना की अतीक अहमद की कब्र पर.
पूरी पड़ताल यहां पढ़ें
भारत के समर्थन में शपथ लेते POK के लोगों का नहीं है ये वीडियो
इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कई लोग भारत और उसकी सेना का समर्थन करने की शपथ ले रहे हैं. दावे में कहा गया है कि वीडियो पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) के लोग भारत के प्रति अपना समर्थन दिखा रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स के साथ भोपाल से बीजेपी (BJP) सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने भी इस दावे को शेयर किया है.
हमारी पड़ताल में हमनें पाया कि यह वीडियो POK का नहीं है. जम्मू-कश्मीर के उरी के पुराने वीडियो को इस गलत दावे से शेयर किया जा रहा है कि POK के लोग भारतीय सेना के प्रति समर्थन दिखा रहे हैं.
पूरी पड़ताल यहां पढ़ें.
2024 लोकसभा चुनावों में 'INDIA' गठबंधन को बढ़त दिखाता यह वीडियो फर्जी है
आज तक की एंकर चित्रा त्रिपाठी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें उन्हें आने वाले आम चुनावों (Lok Sabha Elections 2024) में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के खिलाफ INDIA ब्लॉक की बढ़त के बारे में बात करते हुए सुना जा सकता है.
उन्होंने वीडियो की शुरुआत करते हुए कहा कि देश में हो रहे तमाम सर्वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'तीर' की तरह चुभ रहे हैं.
यह वीडियो एडिटेड है. झूठा दावा वायरल करने के लिए चित्रा त्रिपाठी के वीडियो में ऑडियो जोड़ा गया है. भ्रामक दावा करने के लिए कांग्रेस के वीडियो का ऑडियो चित्रा त्रिपाठी के वीडियो में जोड़ा गया है.
पूरी पड़ताल यहां पढ़ें
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर , या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(At The Quint, we question everything. Play an active role in shaping our journalism by becoming a member today.)
|