सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कंटेंट क्रिएटर अभिनव अरोड़ा (Abhinav Arora) पर एक सांड ने हमला किया है. इस वीडियो को शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि यह एक असली घटना है. 10 साल के अभिनव अरोड़ा धार्मिक संदेश देने वाले वीडियो बनाने के लिए जाने जाते हैं.
सच क्या है?: इस वीडियो को एडिट करके यह दिखाया गया है कि अभिनव अरोड़ा को एक सांड ने मारा है.
हमने सच का पता कैसे लगाया ? हमने वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम्स पर रिवर्स इमेज सर्च किया, जिससे हमें अभिनव अरोड़ा के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया असली वीडियो मिला.
यह वीडियो` 9 नवंबर को शेयर किया गया था और इस असली वीडियो में कोई बैल उन पर हमला करते हुए नहीं दिख रहा है.
उन्होंने यही वीडियो अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है.
AI की पहचान करने वाला टूल: TrueMedia ने यह निष्कर्ष निकाला कि इस वीडियो से छेड़छाड़ की गई है.
जब हमने ऑडियो के बिना वीडियो चलाया तो इसके नतीजों ने चेहरे के साथ छेड़छाड़ में 90 प्रतिशत संभावना दिखाई, जबकि ऑडियो के साथ छेड़छाड़ वाले वीडियो में हेरफेर डिटेक्टर में ऑडियो से छेड़छाड़ की कम संभावना दिखी.
हमने वीडियो को Contrails AI के एक अन्य AI-डिटेक्शन टूल पर भी चेक किया जिसमें इस टूल ने अपनी वर्तमान स्थिति में यह नहीं बताया कि वीडियो में पूरी तरह से छेड़छाड़ की गई है. लेकिन इसने वीडियो के वो कीफ्रेम दे दिए जो स्पष्ट रूप से क्लिप में एडिट या बदलाव की ओर इशारा कर रहे थे.
निष्कर्ष: अभिनव अरोड़ा पर हमला करने वाले सांड के वीडियो को एडिट कर उसे असली बताकर शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)