schema:text
| - सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसमें पुलिस अधिकारियों के सामने एक व्यक्ति की पिटाई की जा रही है.
दावा: इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि यह स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) है. देवी देवताओं को अपशब्द कहने पर वकीलों ने उनकी पिटाई कर दी है.
क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है. यह वीडियो हालिया नहीं है पुराना है.
वायरल वीडियो में नजर आ रहे शख्स कॉमेडियन मुन्नवर फारूकी नहीं बल्कि उनके करीबी दोस्त सदाकत खान हैं.
देवी-देवताओं पर कतिथ तौर से टिप्पणी करने के लिए सदाकत पर कोई आरोप नहीं है, वह मुकदमा मुन्नवर फारूकी और एक अन्य कॉमेडियन नलिन यादव पर दर्ज है.
सदाकत की पिटाई का यह वीडियो उस समय का है जब मुन्नवर फारूकी को इंदौर की एक कोर्ट में पेश किया गया था.
जनवरी 2021 में कुछ लोगों ने सदाकत को मुन्नवर समझ कर कोर्ट परिसर के बाहर उनसे मारपीट की थी.
हमने सच का पता कैसे लगाया ? वीडियो को ध्यान से देखने पर हमने पाया कि इसमें दिख रहा शख्स मुन्नवर फारूकी जैसा नहीं दिख रहा था. इसे साबित करने के लिए, हमने दोनों की तस्वीरों को आपस में मिलाया.
इसके बाद हमने गूगल पर ‘मुनव्वर फारूकी की इंदौर कोर्ट में पिटाई’ कीवर्ड् सर्च किया जिसमें हमें इस घटना के बारे में खबरें मिलीं. NDTV इंडिया की इस रिपोर्ट में कहा गया कि मुन्नवर फारुकी के दोस्त के साथ कोर्ट में मारपीट की गई थी.
NDTV की रिपोर्ट में कहा गया है कि, "मुनव्वर के दोस्त सदाकत, जो घटना के सिलसिले में जिला अदालत में थे, उन्हें स्टैंड अप कॉमेडियन समझकर एक व्यक्ति ने उन पर हमला कर दिया था. "
सदाकत खान ने हमें क्या बताया ? हमने सदाकत खान से संपर्क किया जिन्होंने हमसे पुष्टि कि की वायरल वीडियो में वहीं हैं.
यह मामला जनवरी 2021 का है, मुन्नवर भाई पर कुछ लोगों द्वारा कोर्ट परिसर में हमला करने की योजना बनाई गई थी, मैं कोर्ट में उनसे मिलने पंहुचा था जहां कोर्ट के बाहर कुछ लोगों ने मुझ पर हमला कर दिया था. यह वीडियो तभी का है . "सदाकत
यह वीडियो इससे पहले भी भ्रामक दावों के साथ वायरल हो चुकी है हमने तब भी इस का फैक्ट-चेक किया था, आप हमारी वह रिपोर्ट अंग्रेजी और हिंदी भाषा में पढ़ सकते हैं.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
|