Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
सोशल मीडिया पर दो पुलों की तस्वीरें बहुत ज्यादा वायरल हो रही है। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि रोड पर बड़ा पुल बनाया गया है जहां पर बहुत सारे पेड़ पौधे भी लगे हुए हैं। दावा किया जा रहा है कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर जानवरों को रोड एक्सीडेंट से बचाने के लिए भारत का पहला पशु पुल बनाया गया हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नितिन गडकरी जी का बहुत शुक्रिया।
वायरल दावे के आर्काइव वर्ज़न को यहां देखा जा सकता है।
देखा जा सकता है कि फेसबुक पर भी इस दावे को अलग-अलग यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।
देखा जा सकता है कि वायरल दावे को ट्विटर पर भी अलग-अलग यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के नाम से वायरल हो रही तस्वीरों की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल को शुरु किया। Google Reverse Image Search की मदद से हमें कुछ परिणाम मिले।
पड़ताल के दौरान हमें ATI (all that’s interesting) और Mongabay द्वारा प्रकाशित की गई रिपोर्ट्स मिली। इन रिपोर्ट्स के मुताबिक पेड़ों से ढका हुआ यह ब्रिज सिंगापुर का है। यह ब्रिज जानवरों की सुरक्षा के लिए बनाया गया है। अकसर जानवरों को हाइवे पर सड़क पार करते हुए चोट लग जाती है या उनकी मौत हो जाती है।
अधिक खोजने पर हमें The Drive और Today Online द्वारा प्रकाशित की गई मीडिया रिपोर्ट मिली। इन दोनों रिपोर्ट्स में भी यही बताया गया है हाइवे पर तेज़ गाड़ियां चलती हैं जिसके चलते कई जानवरों की जान चली जाती है। इसलिए सिंगापुर में जानवरों के सड़क पार करने के लिए यह ब्रिज बनाया गया था। यह ब्रिज 2011 से 2013 के बीच में बनाया गया था।
YouTube खंगालने पर हमें LET ME KNOW नामक चैनल पर 8 अक्टूबर, 2017 को अपलोड की गई एक वीडियो मिली। इस वीडियो के डिस्क्रिप्शन में लिखा हुआ है कि सिंगापुर में जानवरों के आसानी से सड़क पार करने के लिए पशु पुल (Animal Bridge) बनाया गया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पशु पुल की तस्वीरों का बारीकी से अध्ययन करने पर हमने पाया कि यह तस्वीरें भारत की नहीं है। पड़ताल में हमने पाया कि यह पशु पुल सिंगापुर में जानवरों के सड़क पार करने के लिए बनाया गया था।
ATI: https://allthatsinteresting.com/animal-bridges-wildlife-crossings#2
MONGABAY: https://news.mongabay.com/2017/07/how-effective-are-wildlife-corridors-like-singapores-eco-link/
Today Online: https://www.todayonline.com/singapore/bridge-allowing-animals-cross-mandai-lake-road-safely-opens-fresh-pledge-replant-9ha
The Drive: https://www.thedrive.com/design/3133/design-the-highway-bridge-meant-to-save-animal-lives
YouTube: https://www.youtube.com/watch?v=eo9N3L8YzyI
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Komal Singh
December 27, 2024
Komal Singh
September 28, 2024
Runjay Kumar
July 30, 2024