Fact Check
क्या ये हैं स्टीव जॉब्स के आखिरी शब्द?
Viral News
स्टीव जॉब्स की मौत के सालों बाद भी ये लेख लोगों द्वारा शेयर किया जा रहा है। इस लेख में दावा किया गया है कि मरने से पहले एप्पल के संस्थापक स्टीव जॉब्स ने एक पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने जिक्र किया कि कैसे वो बस काम में व्यस्त रहकर मेहनत करते रहे और कभी अपने लिए समय ही नहीं निकाला। इस लेख को पिछले कई सालों से हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है।
Investigation
पर क्या स्टीव जॉब्स ने वाकई अपने आखिरी वक्त में ऐसा कुछ लिखा था? हमने गूगल पर अपनी खोज़ शुरू की तो हमें कई पोस्ट मिले जिनमें स्टीव जॉब्स के आखिरी शब्दों का उल्लेख किया गया था। नीचे दिए लिंक्स पर इन्हें देखा जा सकता है:
Love can travel a thousand miles. Life has no limit. Go where you want to go. Reach the height you want to reach. It is all in your heart and in your hands.
{Last words of Steve Jobs} pic.twitter.com/WWzlzvZcIj
— Espíritu (@espiritu_poete) February 10, 2019
स्टीव जॉब्स की मौत 2011 में हुई थी। और ये लेख उनकी मौत के 2-3 साल बाद वायरल होने शुरू हुए। उनकी मौत से जुड़ी खबरों को जानने के लिए जब हमने कई अंतरराष्ट्रीय अखबारों को खंगालना शुरू किया तो हमें The Guardian का सात साल पुराना लेख मिला, जिसमें स्टीव जॉब्स की बहन ने उनके आखिरी दिनों का जिक्र किया था। मोना सिंपसन के मुताबिक अपने आखिरी दिनों में जॉब्स स्नेह से भर गए थे उनकी आवाज़ में एक नर्मी थी जैसे उन लोगों में होती है जो सामान बांध, कहीं जाने के लिए तैयार होते हैं। मोना ने बताया कि मरने से पहले उन्होंने जो शब्द कहे वो थे, “Oh wow, Oh wow, Oh wow”, स्टीव जैसे जानते थे कि उनका अंतिम समय अब आ गया है। ये पूरा लेख आप नीचे दिए लिंक पर पढ़ सकते हैं।
सर्च के दौरान हमें जॉब्स की बेटी की बुक के बारे में भी जानकारी मिली जिसमें उन्होंने भी अपने पिता के अंतिम वक्त का जिक्र किया है हालांकि लीज़ा ब्रेन्नन जॉब्स ने भी वायरल हो रहे पत्र में लिखी बातों के बारे में कुछ नहीं लिखा। लीज़ा का लेख नीचे दिए लिंक पर पढ़ा जा सकता है।
कुल मिलाकर ये साफ हो गया है कि फैलाया जा रहा पत्र स्टीव जॉब्स ने अपने अंतिम दिनों में नहीं लिखा है बल्कि उनके आखिरी शब्द थे “Oh wow, Oh wow, Oh wow”।
Result: False