schema:text
| - Fact Check: चैंपियंस ट्रॉफी में हार के बाद पाकिस्तानी टीम का हौसला बढ़ाते मोहम्मद रिजवान का यह वीडियो 2024 का है
विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल किया जा रहा वीडियो मार्च 2024 का पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान का है। वीडियो उस वक्त का है, जब मोहम्मद रिजवान की टीम ‘मुल्तान सुल्तान्स’ इस्लामाबाद यूनाइटेड’ मैच में हार गई थी। उसी के बाद के वीडियो को फर्जी दावे के साथ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से जोड़कर वायरल किया जा रहा है।
By: Umam Noor
-
Published: Feb 27, 2025 at 06:14 PM
-
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। दिल्ली में हालिया हुए चुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसे कांग्रेस की हार का जश्न मनाने के फर्जी दावे के साथ शेयर किया गया। अब इसी संदर्भ में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत को पाकिस्तान से मिली जीत के बाद पाकिस्तानी टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान का वीडियो वायरल है।
वायरल वीडियो में उन्हें मैच की हार के बाद अपनी टीम को मोटिवेट करते और तालियां बजवाते हुए देखा जा सकता है। यूजर का दावा है कि भारत से हार के बाद मोहम्मद रिजवान अपनी टीम से तालियां बजवा रहे हैं कि हम चैंपियंस हैं।
विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल किया जा रहा वीडियो मार्च 2024 का पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान का है। वीडियो उस वक्त का है, जब मोहम्मद रिजवान की टीम ‘मुल्तान सुल्तान्स’ इस्लामाबाद यूनाइटेड’ मैच में हार गई थी। उसी के बाद के वीडियो को फर्जी दावे के साथ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से जोड़कर वायरल किया जा रहा है।
क्या है वायरल पोस्ट में?
फेसबुक यूजर ने वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, ”सुप्रिया श्रीनेत जी के सेलिब्रेशन वीडियो पाकिस्तान में भी पहुँच चुके हैं। बहुत गहरा प्रभाव छोड़ा है।”
पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखें।
पड़ताल
अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे पहले हमने गूगल लेंस के जरिये वायरल वीडियो के की-फ्रेम्स को सर्च किया। सर्च किये जाने पर हमें इस वीडियो से जुड़ी खबर स्पोर्ट्स गागा नाम की एक वेबसाइट पर मिली। 23 मार्च 2024 को छपी खबर के अनुसार, पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2024 के फाइनल में कड़ी टक्कर के बाद इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, मोहम्मद रिजवान ने अपनी टीम को प्रोत्साहन दिया।
न्यूज़ सर्च किये जाने पर हमें इस वीडियो से जुड़ी खबर लेटस्टली की वेबसाइट पर भी 23 मार्च 2024 को छपी हुई मिली। खबर में बताया गया कि यह वीडियो में पाकिस्तान सुपर लीग में हार के बाद का है।
इस वीडियो को ‘मुल्तान सुलतान’ टीम के वेरिफाइड एक्स हैंडल पर 21 मार्च 2024 को शेयर किया गया है।
वायरल वीडियो से जुड़ी पुष्टि के लिए हमने हमारे साथी दैनिक जागरण में खेल को कवर करने वाले सीनियर कॉरेस्पॉन्डेंट अभिषेक त्रिपाठी के साथ साझा किया और वायरल पोस्ट उनके साथ शेयर की। उन्होंने भी हमें पुष्टि करते हुए बताया कि यह पुराना वीडियो है।
अब बारी थी फर्जी पोस्ट को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर की सोशल स्कैनिंग करने की। हमने पाया कि यूजर की प्रोफाइल से विचारधारा विशेष से प्रेरित पोस्ट शेयर की जाती है। वहीं, प्रोफाइल पर दी गई जानकारी के मुताबिक, वह मध्य प्रदेश में भिंड के रहने वाले हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल किया जा रहा वीडियो मार्च 2024 का पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान का है। वीडियो उस वक्त का है, जब मोहम्मद रिजवान की टीम ‘मुल्तान सुल्तान्स’ इस्लामाबाद यूनाइटेड’ मैच में हार गई थी। उसी के बाद के वीडियो को फर्जी दावे के साथ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से जोड़कर वायरल किया जा रहा है।
Claim Review : भारत से हार के बाद मोहम्मद रिजवान अपनी टीम से तालियां बजवा रहे हैं कि हम चैंपियंस हैं।
-
Claimed By : फेसबुक यूजर - ठाकुर राघवेंद्र सिंह राजावत
-
Fact Check : भ्रामक
-
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...
|