Last Updated on जुलाई 21, 2023 by Neelam Singh
सारांश
एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दावा किया जा रहा है कि एक्यूप्रेशर चप्पलों द्वारा मधुमेह को ठीक किया जा सकता है। जब हमने इस पोस्ट का तथ्य जाँच किया तब पाया कि यह दावा ज्यादातर गलत है।
दावा
एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दावा किया जा रहा है कि एक विशिष्ट प्रकार की चप्पल पहनने से एक्यूप्रेशर द्वारा मधुमेह को ठीक किया जा सकता है।
तथ्य जाँच
एक्यूप्रेशर क्या होता है?
एक्यूप्रेशर मालिश का एक प्राचीन रूप है, जो पारंपरिक चीनी चिकित्सा में उपयोग की जाने वाली उपचार विधियों में से एक है। एक्यूप्रेशर का लक्ष्य शरीर के अंदर 14 चैनलों (मेरिडियन) के माध्यम से जीवन ऊर्जा की गति को प्रोत्साहित करना है। चाइनीज भाषा में इसे qi कहा जाता है।
एक्यूप्रेशर की उत्पत्ति प्राचीन चीन में हुई थी। चीनी चिकित्सा सिद्धांत कहता है कि इन चैनलों (मेरिडियन) के माध्यम से जीवन ऊर्जा का निरंतर प्रवाह किसी व्यक्ति के स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए आवश्यक है। यदि यह ऊर्जा प्रवाह अवरुद्ध हो जाता है, तो शरीर उस संतुलन को बनाए नहीं रख सकता है, जो उच्च ऊर्जा बनाए रखने और स्वास्थ्य समस्याओं से निपटने के लिए आवश्यक है।
एक्यूप्रेशर की प्रक्रिया में ऊर्जा के मुक्त प्रवाह में मदद करने के प्रयास में एक्यूपंक्चर बिंदुओं को दबाया जाता है। एक्यूप्रेशर और एक्यूपंक्चर एक समान हैं लेकिन एक्यूप्रेशर में उंगलियों का उपयोग किया जाता है और एक्यूपंक्चर में सुइयों का उपयोग किया जाता है।
एक्यूप्रेशर दर्द को कम करने में मदद कर सकता है लेकिन एक्यूप्रेशर के फायदों के बारे में सटीक जानकारी का अभाव है क्योंकि इस विषय पर बहुत अधिक शोध नहीं किया गया है। हालांकि एक बात स्पष्ट है कि एक्यूप्रेशर का उपयोग गंभीर बीमारी या पुरानी स्थिति के लिए एकमात्र उपचार के रूप में नहीं किया जाना चाहिए बल्कि एक चिकित्सक की देखरेख में किया जाना चाहिए।
मधुमेह क्या होता है?
मधुमेह आजीवन रहने वाली बीमारी है, जो दो प्रकार की होती है टाइप 1 और टाइप 2 मधुमेह। टाइप- 1 में मरीज के शरीर की रोग-प्रतिरोधक प्रणाली पेनक्रियाज की कोशिकाओं पर आक्रमण कर देती है, जिस कारण शरीर में इंसुलिन की कमी हो जाती है।
वहीं टाइप 2 में पेनक्रियाज पर्याप्त मात्रा में इंसुलिन का निर्माण नहीं कर पाती या इंसुलिन का सही मात्रा में उपयोग नहीं कर पाती है। सही मात्रा में इंसुलिन का उपयोग ना हो पाने से वे रक्त कोशिकाओं में ही रह जाते हैं और शरीर की जरुरतें पूरी नहीं हो पाती।
क्या एक्यूप्रेशर द्वारा मधुमेह को ठीक किया जा सकता है?
नहीं। शोध बताता है कि एक्यूप्रेशर के जरिए मधुमेह को ठीक नहीं किया जा सकता है लेकिन एक्यूप्रेशर को बतौर पूरक वैकल्पिक चिकित्सा के रूप मे एफबीएस (Fasting Blood Sugar) को कम करने और टाइप 2 मधुमेह के रोगियों में इंसुलिन के स्तर को बढ़ाने में सहायक हो सकता है।
वहीं फेसबुक के वायरल दावे के बारे में फिजियोथेरेपिस्ट डॉ सीमा पुरोहित बताती हैं, “किसी भी विशिष्ट प्रकार की चप्पलें मधुमेह का इलाज नहीं करती हैं। चप्पल पहनने से शारीरिक बिंदुओं में अस्थायी उत्तेजना होती है। यह मधुमेह के कारण होने वाले लक्षणों में अस्थायी राहत दे सकता है लेकिन एकमात्र उपचार के रूप में एक्यूप्रेशर मधुमेह का इलाज नहीं कर सकता है।
यह रक्त शर्करा के स्तर को स्थिर करने में मदद करता है लेकिन इसका कोई स्थायी प्रभाव नहीं है। एक्यूप्रेशर के साथ-साथ अन्य वैकल्पिक चिकित्सा भी की जानी चाहिए क्योंकि ऐसे कई कारक हैं, जो मधुमेह का कारण बनते हैं इसलिए मधुमेह में एक्यूप्रेशर की सहायता लेने से पहले संबंधित चिकित्सक से सलाह जरूर लेनी चाहिए।”
पटना स्थित डायबिटीज एंड ओबिसिटी केयर सेंटर के संस्थापक एवं मधुमेह विशेषज्ञ डॉ. सुभाष कुमार बताते हैं, “मधुमेह को नियंत्रित किया जा सकता है लेकिन इसे संपूर्ण तौर पर समाप्त नहीं किया जा सकता। अपने आहार को संतुलित रखकर, शारीरिक गतिविधि एवं नियमित जाँच के जरिए मधुमेह को नियंत्रित किया जा सकता है। मरीज को इन भ्रामक बातों से दूर रहना चाहिए और अपने चिकित्सक के संपर्क में रहना चाहिए।”
अतः उपरोक्त दावों एक चिकित्सकों के बयान के आधार पर कहा जा सकता है कि मधुमेह को ठीक करने के लिए केवल एक्यूप्रेशर पर आश्रित रहना संपूर्ण निवारण नहीं कर सकता इसलिए यह दावा ज्यादातर गलत है।