रॉक बैंड द रोलिंग स्टोन्स के मेंबर और गायक मिक जागर के नाम पर एक बयान इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
कोट में जो लिखा है उसके मुताबिक, उनका बैंड इजरायल (Israel)-हमास (Hamas) के बीच चल रहे युद्ध के दौरान इजरायल में एक कॉन्सर्ट का आयोजन करेगा.
सच क्या है?: मिक जागर ने ऐसा कोई भी बयान नहीं दिया.
ये कोट 2013 में पब्लिश एक स्पूफ से लिया गया है.
हमने सच का पता कैसे लगाया?: हमने Rolling Stones की वेबसाइट पर जाकर उनकी 2024 के टूर से जुड़ी लिस्ट देखी.
इस टूर लिस्ट में इजरायल का नाम नहीं था.
इसके अलावा, हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें जागर के ऐसे बयान के बारे में बताया गया हो.
कहां से लिया गया है ये कोट?: हमें 24 फरवरी 2013 को अमेरिका के एक यहूदी न्यूजपेपर Jewish Press पर पब्लिश एक स्पूफ आर्टिकल मिला.
इस आर्टिकल में लिखा था कि रोलिंग स्टोन्स 15 अप्रैल 2013 को यरुशलम में एक कॉन्सर्ट करने पर विचार कर रहा है.
रिपोर्ट में मिक जागर के नाम पर एक कथित बयान इस्तेमाल किया गया था. इसमें कहा गया था, ''इजरायल का खिलाफत करने वालों ने हमारी बहुत आलोचना की है, मारा-पीटा है और बहुत सारे ट्वीट किए हैं. मैं बस इतना कह सकता हूं: जो भी करने लायक है वो बहुत ज्यादा करने लायक है. इसलिए हमने मंगलवार को एक कॉन्सर्ट करने का सोचा है.''
इसके बाद, आर्टिकल में ये भी बताया गया है कि ये एक 'पूरम प्रैंक' (पूरम के मौके पर एक तरह का शरारत भरा मजाक) था.
पूरम यहूदियों की छुट्टी का दिन होता है.
निष्कर्ष: साफ है कि मिक जागर ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया कि उनका बैंड रोलिंग स्टोन्स इजरायल में कॉन्सर्ट करने वाला है. वायरल दावा फर्जी है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(At The Quint, we question everything. Play an active role in shaping our journalism by becoming a member today.)