Fact Check : महाकुंभ में एक करोड़ गुब्बारा छोड़ने का दावा फर्जी, चीन का है वीडियो
वायरल वीडियो का महाकुंभ से कोई संबंध नहीं है। असली वीडियो नए साल के जश्न का साबित हुआ।
- By: Ashish Maharishi
- Published: Jan 21, 2025 at 04:28 PM
नई दिल्ली (Vishvas News)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में अब तक देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। यह सनातन धर्म का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन और मेला है। इसी बीच इसे लेकर कई फर्जी और भ्रामक तस्वीरें और वीडियो भी वायरल होते रहे हैं। इनकी पड़ताल समय-समय पर करके विश्वास न्यूज पाठकों के सामने लाता रहा है।
अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो को शेयर करते हुए महाकुंभ का बताकर झूठ फैलाया जा रहा है। इस वीडियो में अनगिनत लोगों को एक साथ आसमां की ओर गुब्बारा छोड़ते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो को शेयर करते हुए कुछ यूजर्स दावा कर रहे हैं कि प्रयागराज में एक साथ एक करोड़ गुब्बारा छोड़ा गया।
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। दावा फर्जी साबित हुआ। वायरल वीडियो का महाकुंभ से कोई संबंध नहीं है। असली वीडियो नए साल के जश्न का साबित हुआ।
क्या हो रहा है वायरल
सोशल मीडिया यूजर ‘कन्हैया कुमार झा’ ने अपने हैंडल पर वायरल वीडियो को पोस्ट करते हुए दावा किया,“एक साथ एक करोड़ गुब्बारा प्रयागराज में छोड़ा गया।”
वायरल पोस्ट के कंटेंट को यहां ज्यों का त्यों ही लिखा गया है। इसे सच मानकर कई अन्य यूजर्स समान दावे के साथ शेयर किया है। वायरल पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहां देखा जा सकता है।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की सच्चाई जानने के लिए सबसे पहले वायरल वीडियो को स्कैन किया। इसमें हमें चाइनीज भाषा में कुछ लिखा हुआ नजर आया। गूगल ट्रांसलेशन की मदद से पता चला कि इस पर Happy New Year लिखा हुआ है।
इसके बाद हमने वीडियो के कई कीफ्रेम्स निकाले और फिर इन्हें गूगल लेंस टूल के जरिए सर्च किया। हमें यह वीडियो पुरानी तारीखों से कई सोशल मीडिया हैंडल्स पर अपलोड मिला।
सबसे पुराना वीडियो एक जनवरी को sharing_delicacy नाम के एक इंस्टाग्राम हैंडल ने शेयर किया था। इसे नए साल का बताया गया था। यह चीन बेस्ड हैंडल है। इसे दस लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
विश्वास न्यूज ने जांच को आगे बढ़ाते हुए गूगल ओपन सर्च टूल का इस्तेमाल किया। हमें यह जानना था कि क्या प्रयागराज में भी गुब्बारे उड़ाने जैसा कोई इवेंट हुआ था। गूगल ओपन सर्च में हमें एक भी ऐसी खबर नहीं मिली, जो वायरल दावे की पुष्टि कर सके।
विश्वास न्यूज ने जांच को आगे बढ़ाते हुए दैनिक जागरण, प्रयागराज के संपादकीय प्रभारी राकेश पांडेय से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि वायरल पोस्ट में किया गया दावा झूठा है। महाकुंभ में ऐसा कोई इवेंट नहीं हुआ है, जैसा कि वायरल पोस्ट में दावा किया गया है।
पड़ताल के अंत में फर्जी पोस्ट करने वाले यूजर की जांच की गई। पता चला कि यूजर कन्हैया कुमार झा को थ्रेड्स पर काफी कम लोग फॉलो करते हैं। इससे ज्यादा जानकारी नहीं मिली।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल पोस्ट फर्जी साबित हुई। चीन में नए साल पर हुए जश्न के वीडियो को महाकुंभ का बताते हुए झूठ फैलाया गया। कुंभ में एक करोड़ गुब्बारे छोड़ने जैसा कोई कार्यक्रम नहीं हुआ है।
- Claim Review : महाकुंभ में छोड़ा गया एक करोड़ गुब्बारा
- Claimed By : Threads User Kanhaiya Kumar Jha
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...