schema:text
| - Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
Claim
रमेश भाई पटेल नामक गुजराती डॉक्टर ने महिला मरीज के मुंह में अपना गुप्तांग डाल दिया.
Fact
यह दावा भ्रामक है. असल में वायरल वीडियो ब्राजील के São João de Meriti का है, जहां Hospital ‘da Mulher Heloneida Studart’ में कार्यरत एनेस्थेटिस्ट Giovanni Quintella Bezerra ने सीजेरियन सेक्शन के दौरान गर्भवती महिला के साथ दुष्कर्म किया था.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि रमेश भाई पटेल नामक गुजराती डॉक्टर ने महिला मरीज के मुंह में अपना गुप्तांग डाल दिया.
(चेतावनी: वीडियो में आपत्तिजनक दृश्य मौजूद हैं)
लोकसभा चुनावों के नजदीक आने के साथ ही सोशल मीडिया पर धर्म से जुड़े पोस्ट्स में भी वृद्धि देखने को मिली है. यूजर्स तमाम तरह के दावे शेयर कर एक-दूसरे के धर्मों पर निशाना साध रहे हैं. इसी क्रम में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो के साथ यह दावा किया जा रहा है कि रमेश भाई पटेल नामक गुजराती डॉक्टर ने महिला मरीज के मुंह में अपना गुप्तांग डाल दिया.
रमेश भाई पटेल नामक गुजराती डॉक्टर द्वारा महिला मरीज के मुंह में अपना गुप्तांग डाल देने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस वीडियो की पड़ताल के लिए हमने ‘doctor inserted genitals into patient’s mouth during c section surgery’ कीवर्ड्स को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें Revista ISTOÉ नामक ब्राजीली मैगजीन द्वारा 11 जुलाई 2022 को प्रकाशित एक लेख प्राप्त हुआ, जिसमें वायरल वीडियो को ब्राजील के São João Meriti शहर स्थित एक हॉस्पिटल का बताया गया है. लेख के अनुसार, Vilar dos Teles के महिला अस्पताल में अन्य कर्मचारियों की शिकायत पर एनेस्थेटिस्ट Giovanni Quintella Bezerra को महिला के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
उपरोक्त जानकारी की सहायता से ‘giovanni quintella bezerra’ कीवर्ड्स को गूगल पर ढूंढने पर हमें Estado de Minas, CNN Brasil, Hora do Povo तथा Portal do Holanda समेत कई ब्राजीली प्रकाशनों द्वारा प्रकाशित लेख प्राप्त हुए, जिनमें वायरल वीडियो में दिख रहे व्यक्ति को ब्राजील के Hospital da Mulher Heloneida Studart में कार्यरत एनेस्थेटिस्ट Giovanni Quintella Bezerra बताया गया है.
Newsweek, The Sun, Daily Mail तथा Daily Mirror द्वारा प्रकाशित लेखों में भी वायरल वीडियो के बारे में जानकारी दी गई है.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि रमेश भाई पटेल नामक गुजराती डॉक्टर द्वारा महिला मरीज के मुंह में अपना गुप्तांग डाल देने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में वायरल वीडियो ब्राजील के São João de Meriti का है, जहां Hospital da Mulher Heloneida Studart में कार्यरत एनेस्थेटिस्ट Giovanni Quintella Bezerra ने सीजेरियन सेक्शन के दौरान गर्भवती महिला के साथ दुष्कर्म किया था.
Our Sources
Reports published by Revista ISTOÉ, Estado de Minas, CNN Brasil, Hora do Povo and Portal do Holanda
Reports published by Newsweek, The Sun, Daily Mail and Daily Mirror
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z
Komal Singh
February 10, 2025
Komal Singh
January 28, 2025
Komal Singh
January 16, 2025
|