सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
दावा : वीडियो को इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा (UP Police Constable Exam) निरस्त होगी और यह पेपर एक महीने बाद फिर होगा.
क्या यह दावा सही है ? : हालिया UP पुलिस परीक्षा से जोड़कर वायरल हो रहा ये वीडियो 2 साल से ज्यादा पुराना है. इसमें योगी आदित्यनाथ UPTET परीक्षा दोबारा आयोजित कराने की बात कहते दिख रहे हैं.
हमनें सच का पता कैसे लगाया ?: हमनें वायरल हो रहे इस वीडियो को एक वीडियो वेरिफिकेशन टूल InVID की मदद से कई कीफ्रेम्स में बांट दिया.
इसके बाद हमने गूगल की मदद से इन कीफ्रेम्स पर रिवर्ज इमेज सर्च का इस्तेमाल किया.
हमनें पाया कि योगी आदित्यनाथ का यही वीडियो 28 नवंबर 2021 को Aaj Tak ने अपने YouTube चैनल पर अपलोड किया था.
योगी आदित्यनाथ का जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो इस पूरे भाषण में 00:12 से 00:30 मिनट के बीच सुना जा सकता है.
यह वीडियो उत्तर प्रदेश के देवरिया का है. इस वीडियो में यूपी के सीएम 2021 में UPTET पेपर लीक के बारे में बात कर रहे हैं.
वायरल क्लिप और योगी आदित्यनाथ के भाषण के वीडियो में ऐसी कई समानताएं दिखीं, जिनसे साफ हो रहा है कि इसी भाषण का हिस्सा वायरल हो रहा है.
क्या है पेपर लीक मामला?: यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का पेपर कथित तौर पर लीक होने के दावे सोशल मीडिया पर वायरल हो गए जिसको लेकर जमकर हंगामा हुआ. 17 फरवरी को दूसरी पाली में परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों का दावा है कि पेपर लीक हो गया था. इस मामले की जांच अभी जारी है. हालांकि, उत्तरप्रदेश सरकार या परीक्षा आयोजित कराने वाली एजेंसी की तरफ से अब तक इस मामले में दोबारा परीक्षा कराने या लीक की बात स्वीकारने से जुड़ा कोई बयान नहीं दिया गया है.
UP Police ने क्या कहा ?: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने 22 फरवरी को पेपर लीक मामले में एक नोटिफिकेशन जारी कर सोशल मीडिया पर कथित तौर पर लीक हुए सवालों का ब्योरा मांगा है.
निष्कर्ष: वायरल वीडियो योगी आदित्यनाथ के 2021 के भाषण का अधूरा हिस्सा है. इसका हाल में 2024 में हुई यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा से कोई भी संबंध नहीं है. वीडियो में योगी आदित्यनाथ UPTET का पेपर लीक होने की बात करते दिख रहे हैं.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर , या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(At The Quint, we question everything. Play an active role in shaping our journalism by becoming a member today.)