schema:text
| - Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
बकरीद मुस्लिमों का एक पवित्र पर्व है। इसे ईद-उल-अजहा भी कहा जाता है। इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार, इसी दिन हजरत इब्राहिम ने अल्लाह के आदेश पर अपने बेटे हजरत इस्माइल की कुर्बानी दी थी। इसी के उपलक्ष्य में बकरीद मनाई जाती है। इस बार बकरीद 21 जुलाई को मनाई गयी थी।
गौरतलब है कि बकरीद पर मुस्लिम लोग बकरे की कुर्बानी देते हैं। ऐसे में बकरीद के बाद, सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक दावे के साथ एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में सड़क पर घूम रहा एक बैल एक बुजुर्ग व्यक्ति को टक्कर मारते और उसे हवा में उछालते हुए दिख रहा है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि बकरीद वाले दिन हिन्दू देवता नंदी ने एक मुस्लिम व्यक्ति को जान से मार दिया।
वायरल पोस्ट का आर्काइव लिंक यहाँ देखें।
वायरल वीडियो को सोशल मीडिया पर कई अन्य यूजर्स द्वारा भी शेयर किया गया है।
क्या बैल द्वारा मारे गए बुजुर्ग व्यक्ति मुस्लिम समुदाय से थे, इस बात का सच जानने के लिए हमने पड़ताल शुरू की। इस दौरान सबसे पहले वीडियो को InVid टूल की सहायता से कुछ कीफ्रेम्स में बदला और फिर एक कीफ्रेम को गूगल पर रिवर्स इमेज टूल की सहायता से खोजना शुरू किया।
खोज के दौरान हमें Hindustan Mirror नामक यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो प्राप्त हुआ। यूट्यूब पर वीडियो को 14 जुलाई 2021 को अपलोड किया गया है। वीडियो के कैप्शन में जानकारी देते हुए बताया गया है कि यह घटना हरियाणा के पानीपत स्थित सौंधापुर गांव की है।
गौरतलब है कि घटना का यह वायरल वीडियो बकरीद पर्व से पहले ही इंटरनेट पर मौजूद है। इसलिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के साथ शेयर किया जा रहा दावा हमें भ्रामक लगा। वीडियो की सटीक जानकारी के लिए गूगल पर बारीकी से खोजना शुरू किया।
इस दौरान हमें The tribune नामक वेबसाइट पर 13 जुलाई 2021 को प्रकाशित हुए एक लेख में वायरल वीडियो मिला। लेख के मुताबिक, वीडियो में बैल के हमले का शिकार हुए बुजुर्ग व्यक्ति पानीपत के सौंधापुर गांव के रहने वाले 65 वर्षीय दीपचंद थे, जिनकी घटना के दौरान मौके पर ही मौत हो गयी थी।
प्राप्त खबर की पुष्टि के लिए हमने घटना से संबंधित कुछ कीवर्ड्स की मदद से गूगल पर दोबारा खोजना शुरू किया। इस दौरान हमें मामले से संबंधित इसी 12 जुलाई को ETV भारत की वेबसाइट पर प्रकाशित एक लेख मिला, जहां इस पूरी घटना की जानकारी दी गयी थी।
लेख के मुताबिक, वायरल वीडियो की घटना पानीपत के सोधापुर गांव की है। जहां आवारा पशु ने गांव में रहने वाले एक बुजुर्ग की जान ले ली। लेख में जानकारी देते हुए बताया गया है कि घटना के दौरान पशु की सींग बुजुर्ग के पेट में घुस गयी, जिससे उन्हें काफ़ी चोट पहुंची। आनन -फानन में स्थानीय लोगों ने उन्हें पास के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां से उन्हें PGI रोहतक के लिए रिफर कर दिया गया। यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। लेख में मृतक व्यक्ति की तस्वीर भी प्रकाशित की गयी है।
पड़ताल के दौरान उपरोक्त मिले तथ्यों से पता चला कि वीडियो के साथ शेयर किया जा रहा है दावा भ्रामक है। वीडियो की घटना बकरीद के पहले की है, साथ ही मृत बुजर्ग व्यक्ति मुस्लिम नहीं थे। उनकी पहचान पानीपत के सौंधापुर गांव में रहने 65 वर्षीय दीपचंद के रूप में हुई, जो एक हिन्दू थे।
https://www.etvbharat.com/hindi/haryana/state/panipat/cctv-of-man-killed-in-bull-attack-in-panipat/haryana20210712182546544
https://www.tribuneindia.com/news/haryana/bull-goes-berserk-kills-elderly-man-282349
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Nupendra Singh
February 19, 2020
Nupendra Singh
March 9, 2020
Nupendra Singh
April 20, 2020
|